sb.scorecardresearch

Published 13:38 IST, August 27th 2024

CM योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में हुए शामिल; लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें सीएम योगी शामिल हुए।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
CM Yogi | Image: x

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सोमवार की रात शामिल हुए।

योगी आदित्यनाथ, हर साल उत्सव मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए उत्सव में भाग लेने के लिए सोमवार को रात करीब साढ़े आठ बजे लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ‘रिजर्व पुलिस लाइन’ में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

सीएम योगी ने गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की 

गोरक्षपीठ में पहुंचने पर योगी ने सबसे पहले शिव के अवतार कहे जाने वाले गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। शाम को लोक गायक राकेश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया और मधुर भजनों का आनंद लिया। राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मुख्यमंत्री का मन मोह लिया।

सीएम ने फूलों से सजे पालने में लड्डू गोपाल को झुलाया

सोमवार मध्य रात्रि में मंदिर के गर्भगृह में योगी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए विशेष अनुष्ठान किए। रात 12 बजे भगवान कृष्ण के दिव्य स्वरूप के बाद ‘‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’’ और ‘‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा’’ गीतों और घंटियों की ध्वनि के बीच मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण के शिशु रूप लड्डू गोपाल को गोद में उठाकर गर्भगृह से बाहर निकाला।

इसके बाद उन्होंने भगवान को फूलों से सजे पालने में बिठाया और श्रद्धापूर्वक उन्हें झुलाने लगे। मुख्य धार्मिक समारोह रात 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ और मध्य रात्रि में मंगल गीतों के गायन और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुवा बाबा) और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ मस्ती की, उन्हें खिलौने और चॉकलेट दिए और कई बच्चों को गोद में उठाकर प्रेम और स्नेह दिखाया।

यह भी पढ़ें: जब छतरी तान रेलवे ट्रैक पर ही सो गया शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video पर यूजर्स ने यूं लिए मजे

Updated 13:38 IST, August 27th 2024