अपडेटेड 17 December 2024 at 15:10 IST

वो फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, UP के युवा इजरायल में विकास कर रहे हैं,प्रियंका पर CM योगी का तंज

CM योगी ने यूपी विधानसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर लोकसभा में पहुंचने का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सोच पर हमला बोला।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi on Priyanka Gandhi
CM Yogi on Priyanka Gandhi | Image: ANI

CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बैग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंची प्रियंका वाड्रा हर दिन एक खास बैग लेकर जा रही है। प्रियंंका अपने बैग के जरिए सत्ता पक्ष और मीडिया दोनों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही है। सोमवार को कांग्रेस नेता ने अपने बैग के जरिए खुले तौर पर फिलिस्तीन के लिए अपना प्रेम दिखाया। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। योगी ने इसे लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर तंज कसा है।

CM योगी ने यूपी विधानसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी,जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं। जहां उन्हें रहने और खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह भी मिल रही है।
पूरी सुरक्षा की गारंटी भी।

इजरायल ने की यूपी के नौजवानों की तारीफ-योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, पिछले दिनों इजरायल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और नौजवानों को लेकर जाने चाहेंगे कि क्योंकि यहां के नौजवान अच्छा काम कर रहे हैं। यूपी के नौजवानों के स्कील की ताकत को आज दुनिया मान रही है। ये मानकर चलिए कि वो नौजवान अपने परिवार को जो डेढ़ लाख भेजता है वो प्रदेश के लिए विकास में ही योगदान करता है। क्या प्रवासी भारतीयों ने देश के विकास के लिए काम नहीं किया।

Palestine लिखा बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को एक बैग लेकर पहुंची, जिस पर Palestine लिखा हुआ था। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले प्रियंका ने बीते दिनों ही फिलिस्तीन के राजदूत से भी मुलाकात की थीं। राजदूत ने कांग्रेस महासचिव को वायनाड से जीत की भी बधाई दी थीं। इस बीच अब प्रियंका फिलिस्तीन के समर्थन में इस बैग के साथ संसद पहुंची।

Advertisement

पहले भी दिखाया है फिलिस्तीन के लिए प्रेम

जाजेर ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी अपने बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं, जब वह फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात से कई बार मिली थीं। प्रियंका ने बताया कि अराफात अक्सर ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी या राजीव गांधी से मिलने के लिए भारत आते थे। प्रियंका ने इस दौरान यह भी कहा था कि वह बचपन से ही फिलिस्तीनी मुद्दे से जुड़ी रही हैं और इसे न्यायपूर्ण मानती हैं।

यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन: पक्ष में 269 तो जानिए विपक्ष में कितने वोट मिले?

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 15:10 IST