अपडेटेड 8 December 2024 at 20:45 IST
'दंगाइयों की कुटाई बलवाइयों की ठुकाई...', BJP नेता का अखिलेश को जवाब; बताई योगी के DNA की विशेषताएं
BJP नेता ने कहा, 'मैंने बहुत तलाश की तो पता चला कि योगी जी का DNA दंगाइयों की कुटाई बलवाइयों की ठुकाई समाज के सौहार्द और सुरक्षा की भलाई यही उनका DNA है।'
- भारत
- 3 min read

BJP Leader Reply Akhilesh Yadav about DNA Test Statement of CM Yogi: संभल हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रियों के DNA को लेकर एक बयान दिया। सीएम योगी के इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है और वो अब सीएम योगी के डीएन टेस्ट करवाने की मांग करने लगा। पहले अखिलेश यादव ने कहा सीएम अपना डीएनए टेस्ट करवाएं फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस तरह से विपक्ष सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर लगातार हमलावर होने लगा है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज तमाम विपक्षी नेताओं को सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी का DNA दंगाइयों की कुटाई बलवाइयों की ठुकाई वाला है जिसको योगी जी के डीएनए में खोट नजर आता है वो उनकी नियत पर सवाल खड़ा करते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने यूपी में चलाए जा रहे बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत नवीनीकरण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और नवीनीकरण सदस्यता शुल्क 100 रुपए लेकर बीजेपी की सदस्यता अभियान को तेज किया। इस दौरान जब संभल में हिंसा को लेकर सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत तलाश की तो पता चला कि योगी जी का DNA दंगाइयों की कुटाई बलवाइयों की ठुकाई समाज के सौहार्द और सुरक्षा की भलाई यही उनका DNA है और जिसको इनके DNA कहीं खोट नजर आता है तो उनकी नियत पर सवाल उठता है।'
दंगों में इंसान ही नहीं इंसानियत भी मरती है…
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'दंगे में इंसान ही नहीं इंसानियत भी मरती है, इस बात से हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। साम्प्रदायिक फसादों से सावधान रहने और उन्हें शिकस्त देने की जरूरत है। समाज के सौहार्द और ताने-बाने को दुरुस्त कर समाज को एकजुट हो कर आगे बढ़ना चाहिए। संवैधानिक पंथ निरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी है।'
अयोध्या में क्या बोले थे सीएम योगी?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था, ‘याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमियों ने क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।’
Advertisement
सीएम योगी के DNA वाले बयान पर भड़के विपक्षी
संभल हिंसा को लेकर सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर विपक्षी पार्टियों को मिर्ची लग गई है। कंग्रेस और सपा इस बयान को लेकर लगातार विरोध करते हुए नजर आए और सीएम योगी के इस बयान पर हमलावर रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तो सीएम के बयान के बाद यहां तक कह दिया कि वो अपना डीएनए टेस्ट करवा लें और हम अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री जी को डीएनए टेस्ट का बयान शोभा नहीं देता है। वहीं योगी के DNA वाले बयान पर RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी बौखला गए थे और उन्होंने भी सीएम योगी के DNA टेस्ट की मांग कर दी है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 8 December 2024 at 19:11 IST