अपडेटेड 8 July 2025 at 13:18 IST
'जलालुद्दीन को ऐसी सजा दी जाएगी कि...', धर्मांतरण के खिलाफ CM योगी सख्त, कहा- बहन-बेटियों की गरिमा के साथ समझौता नहीं
सीएम योगी ने धर्मांतरण रैकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़े एक्शन के संकेत दिए हैं। जलालुद्दीन की गिरफ्तारी पर सीएम योगी ने कहा कि आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
- भारत
- 3 min read

यूपी के बलरामपुर जिले में एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से रैकेट की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। मामले में इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। धर्मांतरण के खेल और जलालउद्दीन की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री योगी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस रैकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उत्तर प्रदेश ATS ने बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सरगना जिसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नाम से जाना जाता है, गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा की गिरफ्तार के बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलास हुए हैं। जांच में पता चला है कि यह सिर्फ एक साधारण धर्मांतरण रैकेट का नहीं, बल्कि एक कथित संत की आड़ में करोड़ों की हेराफेरी और साजिश का भी है। अब इस मामले पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है।
आरोपी की संपत्ति होगी जब्त-CM योगी
सीएम योगो ने X पोस्ट में लिखा, हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जलालुउद्दीन के सहयोगी के घर चला बुलडोजर
सीएम योगी ने आगे लिखा, राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया है मंगलवार को बलरामपुर में बाबा की सहयोगी नीतू के घर बुलडोजर कार्रवाई हुई। नीतू के घर को गिरा दिया गया।
Advertisement
कौन है जलालुउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा
बता दें कि छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन उत्तर प्रदेश बलरामपुर के मधपुर गांव का रहने वाला है और वो खुद को 'हाजी पीर जमालुद्दीन बाबा' के नाम से प्रचारित करता था। वह लंबे समय से उटरौला कस्बे और आसपास के इलाकों में सक्रिय था, जहां वह कथित तौर पर एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का संचालन कर रहा था। एटीएस की विस्तृत रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जलालुद्दीन किसी मामूली ठग या धार्मिक नेता की आड़ में चल रहे संगठन का चेहरा नहीं था बल्कि वह 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और लेन-देन का मालिक निकला। बाबा के तार राज्य के अन्य जिलों और यहां तक कि नेपाल सीमा से भी जुड़े हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 13:18 IST