अपडेटेड 5 September 2025 at 19:27 IST

टीचर्स डे पर CM योगी का बड़ा ऐलान, 900000 परिवारों को मिलेगा फायदा, जानिए क्या है प्लान

UP News: सीएम योगी ने यूपी में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "हमने एक हायर लेवल कमेटी बनाई है, जिसमें शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने के लिए भी हमलोग आगे कार्य कर रहे हैं।"

Follow : Google News Icon  
 CM Yogi
CM Yogi | Image: Yogi Adityanath/YouTube

UP News: आज पूरा देश टीचर्स डे मना रहा है। यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब 9 लाख परिवारों को खुशखबरी दी है। उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है।

जी हां, आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मान, प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास का लोकार्पण एवं 'उद्गम' के डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और गणमान्य लोगों को संबोधित भी किया। इस खास मौके पर सीएम योगी ने शिक्षकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया।


कैशलेस उपचार की व्यवस्था का लाभ देंगे - सीएम योगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, "इस अवसर पर जब आज शिक्षक दिवस है। तो स्वाभाविक रूप से आप सभी के मन में होगा कि और क्या हो सकता है। हमलोग एक चीज की आज घोषणा करना चाहते हैं।"  उन्होंने आगे कहा, "सभी शिक्षकों, ये शिक्षक हमारे, चाहें वो प्राथमिक के हों, उच्च प्राथमिक के हों, चाहे वह शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हों,  अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के हों, या वित्त पोषित विद्यालयों के हों, महाविद्यालयों के हों, इन सभी को हम कैशलेस उपचार की व्यवस्था का लाभ देंगे।"

सीएम योगी ने कहा, “इसके साथ ही शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया को भी हम इसके साथ जोड़ेंगे। लगभग 9 लाख शिक्षक यानी 9 लाख परिवार इससे लाभान्वित होंगे।”

Advertisement

शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने की तैयारी

सीएम योगी ने यूपी में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "हमने एक हायर लेवल कमेटी बनाई है, जिसमें शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने के लिए भी हमलोग आगे कार्य कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - Bihar: कला गुरुओं को 15000 तो शिष्यों को मिलेंगे 3000 रु प्रति माह, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जानें कौन उठा सकता है लाभ

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 19:27 IST