sb.scorecardresearch

Published 20:42 IST, September 15th 2024

'भेड़िया पकड़ा नहीं जाता तो गोली मार दो', CM योगी ने पीड़ितों से की मुलाकात, बच्चों को किया दुलार

सीएम योगी ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव का दौरा किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद CM ने घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

Follow: Google News Icon
  • share
yogi adityanath visit Bahraich
'भेड़िया पकड़ा नहीं जाता तो गोली मार दो', CM योगी ने पीड़ितों से की मुलाकात | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच के भेड़ियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि खूंखार भेड़िये को गोली मारना अंतिम विकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक इलाका खतरे से मुक्त नहीं हो जाता तब तक वन विभाग की टीम यहां तैनात रहेंगी।

आदित्यनाथ ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव का दौरा किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने इलाके में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों, घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत पैकेट दिए और इलाके में जल्द ही सामान्य स्थिति की बहाली का भरोसा दिया।

भेड़िए को गोली मारने के आदेश

उन्होंने कहा, ‘‘भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। पिछले दो माह में इस 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है। पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। एक ऐसा है जो पकड़ा नहीं गया है।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िए को पकड़ा जाए लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गये हैं।’’

7 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत 

बहराइच जिले का महसी तहसील क्षेत्र पिछले कुछ हफ्तों में भेड़ियों के हमलों से सुर्खियों में है। यहां 17 जुलाई से अब तक सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हमलावर झुंड के छह में से पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जब तक यह क्षेत्र भेड़ियों के खतरे से मुक्त नहीं हो जाता तब तक वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम निरंतर यहां कार्य करेगी।’’

ये भी पढ़ें: 'भाई ने मारा छाती पर हाथ, कल कर सकता है गलत काम', मुस्लिम लड़की ने लगाई हिंदू धर्म अपनाने की गुहार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:42 IST, September 15th 2024