अपडेटेड 13 March 2025 at 13:46 IST
'घर पर बेलन से होती पिटाई, इसलिए शादी नहीं की', जब CM योगी ने ली चुटकी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना नहीं रोक पाए हंसी; VIDEO
CM योगी ने कहा कि अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। ऐसा नहीं होता, तो घर पर डांट पड़ती थी।
- भारत
- 3 min read

UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला। हाल ही में कार्यक्रम में शिरकत कर BJP नेता सुरेश कुमार खन्ना की चुटकी लेते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले लोग शादी नहीं करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मालूम था कि रसोई गैस नहीं मिलेगी, तो घर में बेलन कौन खाएगा।
होली से पहले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर का ऐलान कर तोहफा दिया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के लिए CM योगी ने मजे
बुधवार (12 मार्च) को CM योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को सब्सिडी देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे गए। इस दौरान ही वह UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मजे लेते हुए दिखे।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले गैस सिलेंडर का कनेक्शन मिलने में आने वाली समस्याओं पर बात रख रहे थे। इसका जिक्र करते हुए CM योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के घरेलू नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना ही चुनते हैं।
Advertisement
इस दौरान CM योगी ने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर इशारा किया, जो अविवाहित हैं। उन्होंने कहा, "खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे! उनको मालूम था कि अगर त्योहारों पर मेहमान आए और सिलेंडर खत्म हो गया, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। ऐस में खाना और त्योहार के व्यंजन कैसे बनेंगे? इसीलिए लोग चिंता में रहते थे।"
CM योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि पहले हालात ऐसे थे कि गैस कनेक्शन या फिर सिलेंडर मिलना लगभग असंभव था। बहुत से लोगों को पता था कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उनको बेलन से पीटा जाएगा। इसलिए कुछ लोगों ने शादी ही नहीं करने का फैसला किया।’’
Advertisement
'पुलिस डंडों से पीटती थी या घर पर डांट पड़ती'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। ऐसा नहीं होता, तो घर पर डांट पड़ती थी। दोनों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित ही रहे।
CM योगी के यह बातें सुन मंत्री सुरेश खन्ना अपनी हंसी रोक नहीं पाए। उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोग भी ठहाके लगाने लगे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है और सीएम योगी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 13:44 IST