अपडेटेड 14 May 2025 at 10:47 IST

'भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की...', तिरंगा यात्रा के शुभारंभ पर बोले CM योगी

तिरंगा यात्रा शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी को उत्सुकता से सलाम कर रहा है।

Follow : Google News Icon  

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में भाग लिया। जोशीले नारों और लहराते राष्ट्रीय झंडों के बीच यह रैली सीएम के आधिकारिक आवास 5 कालिदास मार्ग से शुरू हुई और 1090 चौराहे तक चली। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता का सम्मान करने के लिए आयोजित की गई है। भारी संख्या में इस यात्रा में लोगों ने हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी को उत्सुकता से सलाम कर रहा है जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक शुरू किया था। पीएम मोदी का बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई देते हैं।

पाकिस्तान और उसके आका मौन क्यों-सीएम योगी

सीएम योगी ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई वीभत्स घटना की पूरे देश और दुनिया ने निंदा की। आतंकवाद का प्रायोजक पाकिस्तान और उसके आका इस पूरी घटना पर मौन रहे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। जिस मजबूती के साथ भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब दिया और दुनिया को यह संदेश दिया कि 'हम छेड़ेंगे नहीं' लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो 'हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं'।

भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी-सीएम योगी

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद अंततः पाकिस्तान को ही अपनी गिरफ्त में ले लेगा। उन्होंने कहा, यह विनाश का रास्ता है जिसे उन्होंने चुना है और यह केवल उन्हें बर्बाद करेगा। भारत के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया। पहले ही दिन 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। दुनिया ने भारतीय सैनिकों के बेमिसाल साहस और हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना की समन्वित शक्ति को देखा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा; IB ने दिया है इनपुट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 10:47 IST