अपडेटेड 27 February 2025 at 14:38 IST
BREAKING: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अच्छा काम करने के लिए इन कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस
CM योगी आज महाकुंभ के औपचारिक समापन के लिए प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सफाईकर्मियों को महाकुंभ में उनके अच्छे काम के लिए सम्मानित किया और बड़ा ऐलान किया।
- भारत
- 3 min read

Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में 45 दिनों तक चले भव्य-दिव्य और अलौकिक महाकुंभ का महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को समापन हो गया। इसके बाद आज फिर UP के CM योगी आदित्यनाथ फिर प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया और उनके लिए बड़ा ऐलान भी किया।
CM योगी आज (27 फरवरी) को महाकुंभ के औपचारिक समापन के लिए प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। साथ ही सीएम योगी ने सफाईकर्मियों को बोनस देने का ऐलान किया।
CM योगी ने किया बोनस का ऐलान
प्रयागराज में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रयागराज महाकुंभ के साथ जुड़े जो भी स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मचारी थे उन सबको हम 10 हजार रुपये का बोनस देंगे। इस मेले के दौरान उन्होंने जो कार्य किया है। साथ ही हम एक व्यवस्था करने जा रहे है। अबतक जो स्वच्छताकर्मी काम करते थे उसके लिए उन्हें 8-10 हजार रुपये मात्र पाते थे। हमारा एक कॉर्पोरेशन बनने जा रहा है, जिससे माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन दिया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों को भी न्यूनतम वेतन दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वह 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे।
Advertisement
‘दूरबीन लेकर कमियां खोजता रहा विपक्ष’
CM योगी ने इस दौरान महाकुंभ पर राजनीति करने के लिए विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में विपक्ष को दूरबीन लेकर भी कोई मुद्दा नहीं मिला, तब उन्होंने फर्जी वीडियो से दुष्प्रचार करने की साजिश रची। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि मौनी अमावस्या के दिन दुखद घटना हुई थी। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु थे। विपक्ष भ्रम फैलाता रहा। कहीं और के वीडियो को प्रयागराज को बदनाम करने की कोशिश की गई।
सफाई कर्मचारियों के साथ किया भोजन
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और मंत्रियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और मंत्रियों के साथ अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर लगाया। वहीं बाद में सबने सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
Advertisement
महाकुंभ में 3 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 3 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। इन रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट आज सौंपे गए।
- गंगा सफाई में का रिकॉर्ड बना
- हैंड पेंटिंग का रिकार्ड बना। 10,102 लोगों ने एक साथ पेंटिंग की। पहले 7660 लोगों का रिकॉर्ड था।
- झाडू लगाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना। पहले 10,000 लोगों का रिकॉर्ड था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 13:58 IST