अपडेटेड 20 July 2025 at 14:41 IST
नीतू की बेटी का दुबई में हुआ था धर्मांतरण, बिना पासपोर्ट कैसे पहुंची सबीहा, FIR में खुला बड़ा राज; कहां गायब है नाबालिग?
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों के किस्से खत्म नहीं हो रहे है। जांच में अब खुलासा हुआ है कि नीतू उर्फ नसरीन की बेटी का भी धर्मांतरण कराया गया था। FIR की कॉपी से बड़ा राज सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद उसके काले कारनामों के चिट्ठे परत दर परत खुलते जा रहे हैं। ATS की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है,आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। छांगुर ने अपनी करीबी नीतू उर्फ नसरीन और उसके पति नवीनरोहरा के साथ-साथ उनकी बेटी का भी धर्मांतरण करवा दिया था। यह धर्मांतरण दुबई में कराया गया था, इसके बाद छांगुर ने उसकी शादी अपने नाती से फिक्स कर दी थी। FIR की कॉपी से और छांगुर के करीबी ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2015 में दुबई के इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज डिपार्टमेंट (IACAD) की ओर से नीतू की बेटी का धर्मांतरण प्रमाणपत्र जारी हुआ था। समाले नवीन रोहरा उर्फ सबीहा पुत्री नवीन रोहरा, जिसकी जन्मतिथि 18 जनवरी 2010, शिक्षा 7वीं पास है, ये नाबालिग फिलहाल गायब है। छांगुर के करीबी ने खुलासा किया है कि छांगुर ने उसकी शादी अपने ही नाती से फिक्स करा दी थी और बदले में दहेज में नीतू से बड़ी प्रापर्टी भी ली थी।
FIR की कॉपी से खुला राज
FIR की कॉपी से एक और बड़े राज से पर्दे उठा है। समाले उर्फ सबीहा का कोई विदेशी दौरे की जानकारी नहीं है। समाले के जिस पासपोर्ट का जिक्र FIR में है वह 2018 से 2028 तक का है। अब ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि समाले का 2015 में धर्मांतरण दुबई में हुआ है, दुबई से सर्टिफिकेट भी जारी हुआ है, तो क्या इसके पास दूसरा पासपोर्ट है, जिससे ये दुबई गई थी?
छांगुर के नाती से होनी थी सबीहा की शादी
वहीं, छांगुर के करीबी बब्बू खान ने बताया कि नीतू उर्फ नसरीन की बेटी का जब छांगुर के नाती से रिश्ता पक्का हुआ था तो दहेज में नीतू ने छांगुर के नाते के लिए शोरूम बनवाया दिया था। बलरामपुर के उतरौला में जमीन लेकर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से ये शोरूम बनवाया था। इसी साल अगस्त में शादी की तैयारी थी। यानी नाबालिग की शादी की भी तैयारी छांगुर ने कर ली थी, लेकिन यूपी पुलिस के शिकंजे के चलते पूरा प्लान फेल हो गया।
Advertisement
कहां गायब है नाबालिग?
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि फिलहाल नाबालिग सबीहा कहां है? क्या यूपी पुलिस और ATS के डर से नीतू ने उसी कहीं और भेज दिया। ATS अब नाबालिग की जानकारी जुटा रही है और ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा से किया या उसे जोर जबरदस्ती से ये करवाया गया। नीतू और नवीन के पैतृक स्थान पर जाकर भी और जानकारी जुटाने की भी तैयारी है।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण का मसाला, विदेशी फंडिंग का तड़का और लव जिहाद का जादू, छांगुर के 'धर्म स्टार्टअप' से हुई कमाई की पूरी लिस्ट
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 14:41 IST