अपडेटेड 18 February 2025 at 21:01 IST

Mahakumbh: महाकुंभ में उमड़ रही बंपर भीड़, तो क्या मेले को मिलेगा एक्सटेंशन? प्रयागराज के DM ने दिया सभी सवालों का जवाब

महाकुंभ को मार्च तक एक्सटेंशन करने की अफवाहों पर डीएम रविंद्र मांदड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का शेड्यूल मुहूर्त के हिसाब से होता है।

Follow : Google News Icon  
Maha Kumbh extension
क्या महाकुंभ को मिलेगा एक्सटेंशन? | Image: ANI

Maha Kumbh Mela 2025: माघ पूर्णिमा के बाद प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को गंगा और संगम में श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का आंकड़ा 55 करोड़ के पार पहुंच गया है। महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयागराज के DM रविंद्र मांदड़ का बयान आया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए महाकुंभ की समय सीमा को आगे बढ़ाया गया है। इन अफवाहों पर प्रयागराज DM ने स्पष्टीकरण दिया है। महाकुंभ को मार्च तक एक्सटेंशन करने की अफवाहों को डीएम रविंद्र मांदड़ ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले का शेड्यूल मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और इसे बदला नहीं जा सकता है। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।

कब बंद होता है प्रयाग संगम स्टेशन?

प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने पर DM ने कहा कि किसी भी स्टेशन को बंद करने से पहले सूचना दी जाती है। कोई रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज पर पहले भी बंद करते आए हैं। इसका कारण ये है कि यह स्टेशन मेले से सटा हुआ है, यहां अधिक भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए स्थाई रूप से बंद किया गया है। इसके अलावा सभी स्टेशन ऑपरेशनल हैं और बड़ी संख्या में लोग वहां से आ-जा रहे हैं।

55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे

CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 45 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। 14 फरवरी तक यह संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई और मंगलवार को 55 करोड़ पार पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 21:01 IST