sb.scorecardresearch

Published 18:59 IST, October 18th 2024

'3 दिन में खाली करो...', बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर? नोटिस चस्पा

Bahraich violenc:रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित एक दर्जन घरों पर नोटिस चस्पा किया है। अतिक्रमणकारियों को 3 दिन में जगह खानी करने को कहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
bulldozer action on Bahraich violence
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर? | Image: Republic

Bahraich Violence: बहराइच में 13-14 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों को अदालत ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब आरोपियों के घर पर प्रशासन बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रहा है। आरोपियों के घर के बाहर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग की तरफ से 3 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है।

बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने दावा किया है कि परिवार को मांग के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है। प्रशासन ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित एक दर्जन घरों पर नोटिस चस्पा किया है। जिसमें अतिक्रमणकारियों को 3 दिन के अंदर जगह खानी करने का निर्देश दिया गया, ऐसा ना करने पर प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करेगा। 

अभी तक 60 लोग गिरफ्तार

बहराइच में हुई हिंसा के आरोप में अभी तक सरफराज, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल समेत अभी तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाके में कई दुकानें बंद रहीं, जबकि अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों को वाहनों की जांच करते देखा गया।

जुमे की नमाज नहीं हुई अदा

रविवार और सोमवार को हुई इस हिंसा से प्रभावित हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज बाजार की मुख्य मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने कोई नहीं आया। हालांकि अन्य सभी मस्जिदों में नमाजियों की संख्या पिछले जुमे की अपेक्षा कम जरूर रही, लेकिन नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। महराजगंज में भी किसी को नमाज अदा करने से नहीं रोका गया, हालांकि सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी रही।

महराजगंज क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकॉप्टर भी उड़ते नजर आए। कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान गश्त करते दिखे। कस्बे में अधिकतर लोग घरों में रहे। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। जिले को नौ सेक्टर और तीन जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में चप्पे-चप्पे पर पहरा रहा। महराजगंज, बहराइच, अन्य कस्बों और गांवों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च किया।

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के लिए विधायक निधि से फंड दिया, विक्रमादित्य सिंह का BJP पर बड़ा आरोप

Updated 19:18 IST, October 18th 2024