Published 20:09 IST, September 7th 2024
Lucknow में भर-भराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 20 घायल; कई लोग अब भी दबे, पूरी रात चलेगा रेस्क्यू
Lucknow: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला गोदाम जमींदोज हो गया, जिसमें कई लोग दब गए।
Lucknow : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला गोदाम जमींदोज हो गया, जिसमें कई लोग दब गए। अबतक 5 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चल सकता है।
ADG (लॉ एंड ऑर्डर) का बयान
ADG (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने कहा है कि पूरी बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है। सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का काम हो रहा है। बिल्डिंग के गिरने के कारण का पता रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही चलेगा। सभी टेक्निकल इक्विपमेंट को सर्चिंग के लिए लगाया गया है।
Lucknow : कई टीमें बचाव कार्य में जुटीं
जानकारी मिल रही है कि गोदाम में एक ट्रक माल चढ़ाने के लिए पहुंचा था। ट्रक का आगे का हिस्सा सड़क पर था, जब गोदाम जमींदोज हुआ तो मलबा ट्रक के ऊपर के हिस्से पर गिरा। इसके बाद ट्रक आगे से जमीन पर ऊपर उठा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीरें भयावह नजर आ रही हैं, जो बता रही हैं कि यह कितनी भयावह घटना थी। रेस्क्यू का सिलसिला लगातार जारी है।
एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू कर रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में जवान मौके पर पहुंचे हैं। भारी मशीनों से मलबा हटाकर एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं। देखकर ऐसा लग रहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा चलने वाला है। लगातार एसडीआरएफ के जवानों की तादाद बढ़ती दिखाई दे रही है।
Lucknow : म्युनिसिपल कमिश्नर का बयान
लखनऊ के म्युनिसिपल कमिश्नर इंद्रजीत सिंह बता रहे हैं कि रेस्क्यू का काम जारी है। अब तक 19 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी पूरी रात यह रेस्क्यू चलना है। सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकलने की है। एसडीआरएफ के अलावा तमाम दल लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं।
Updated 20:44 IST, September 7th 2024