अपडेटेड 24 August 2025 at 14:08 IST

Bijnaur: बेटे को सीने से लगाकर BSF जवान ने गंगा में लगाई छलांग, 4 दिन पहले इसी नदी में कूद गई थी पत्नी; जानें पूरा मामला

बिजनौर में एक बीएसएफ जवान ने अपने डेढ़ साल के बेटे को कलेजा से लगाकार गंगा नदी में छलांग लगा दी। उनकी पत्नी ने भी 19 अगस्त को गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। किसी की बॉडी अब तक नहीं मिली है।

Follow : Google News Icon  
BSF JAWAN JUMPED IN GANGA
बेटे को सीने से लगाकर BSF जवान ने गंगा में लगाई छलांग | Image: Social Media

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हंसता-खेलता परिवार 5 दिन के अंदर खत्म हो गया। एक BSF जवान अपनी पत्नी के वियोग और ससुराल वालों के दहेज उत्पीड़न के आरोपों का बर्दास्त नहीं कर पाया। जवान ने अपने डेढ़ साल के बेटे को सीने से लगाया और गंगा में छलांग लगा दी। घटना के तुंरत बाद गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, मगर दोनों तेज धारा में ऐसा समां गया कि कोई सुराग नहीं मिला। घटना के ठीक 5 दिन पहले पत्नी ने भी गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश थी, उसका भी कुछ पता नहीं चल सका है।

बिजनौर में बीएसएफ जवान राहुल ने अपनी पत्नी मनीषा के गंगा नदी में कूदकर जान देने के पांच दिन बाद, अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को सीने से लगाकर उसी गंगा में छलांग लगा दी। शनिवार दोपहर राहुल अपने बेटे को लेकर टैक्सी से गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर पहुंचा। उसने अपनी चप्पलें उतारीं, मोबाइल पास रखा और फिर बेटे को सीने से लगाकर रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूद गया। टैक्सी चालक और वहां मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश में नाकाम रहे।

डेढ़ साल के बेटे के साथ गंगा में कूदा जवान

घटना के बाद बैराज पर हड़कंप मच गया। तुरंत गोताखोरों को गंगा में उतारा गया। घंटों तलाशी ली गई, मगर दोनों गंगा की तेज धार में ऐसे समां गए कि अब तक कोई सुराग नहीं मिली। 5 दिन पहले (19 अगस्त) को उसकी पत्नी भी नदी में कूद गई थी। उसकी बॉडी भी अभी तक नहीं मिली है। देखते ही देखते एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया। राहुल बिजनौर के नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी के रहने वाले थे।

लव मैरिज का दुखत अंत

मिली जानकारी के मुताबिक, दंपति ने तीन साल पहले लव मैरिज किया था। राहुल और मनीषा की शादी के शुरुआती दिन खुशहाल थे, लेकिन धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों पर उनके बीच तकरार होने लगी। राहुल की अभी पोस्टिंग अहमदाबाद में थी। मार्च में एक महीने की छुट्टी पर वो घर आया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसने अपनी छुट्टी बढ़ा ली थी। इस दौरान पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद मनीषा ने गंगा में छलांग लगा दी, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।

Advertisement

ससुराल वालों ने लगाया था दहेज उत्पीड़न का आरोप

मनीषा के परिवार ने राहुल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नजीबाबाद थाने में शिकायत दर्ज की। पत्नी के ऐसे चले जाना और इन आरोपों ने राहुल को गहरे सदमे में डाल दिया। जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठा लिया। दोनों के परिवार वाले भी इस घटना के बाद आहत में हैं।

यह भी पढ़ें: MP: बहन ने जिस चाकू से काटा केक, भाई ने उसी से कर दी युवक की हत्या

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 14:08 IST