पब्लिश्ड 14:02 IST, May 29th 2024
BREAKING: बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले से एक्सीडेंट मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
इस हादसे में सऊदी से वापस आए 24 वर्षीय शहजादे और 17 वर्षीय रेहान खान की मौत हो गई। वहीं तीसरी पीड़िता 60 वर्षीय सीता देवी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में चल रही गाड़ी से हुए हादसे में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर का नाम लवकुश श्रीवास्तव है वो गोंडा के नवाबगंज में सिरसा खैरगाढ़ा का रहने वाला है। आरोपी ड्राइवर बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी को चला रहा था। आरोपी ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क पर चल रहे तीन लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में सऊदी से वापस आए 24 वर्षीय शहजादे और 17 वर्षीय रेहान खान की मौत हो गई। वहीं तीसरी पीड़िता 60 वर्षीय सीता देवी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसके पहले गोंडा के कोतवाली करनैलगंज के छतई पुरवा में कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण के काफिले की एक कार से बाइक सवार युवकों को टक्कर लगी थी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई थी जबकि एक महिला घायल हो गई थी। करण भूषण गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। उसी समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच-हुजूरपुर रोड पर छतईपूरवा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
दरअसल काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवारों को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी थी। ये हादसा करनैलगंज के पास हुआ था। दोनों बाइक सवार युवक निदुरा गांव से करनैलगंज बाजार जा रहे थे। गाड़ी से ओवर टेक करने के दौरान लगी टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। उसके अलावा कार ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक महिला को भी टक्कर मार दी।
बिजली के खंबे से टकराई फॉर्च्यूनर
काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर बिजली के खंबे में मारी थी कि पूरे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया था। हादसे के बाद गाड़ी के एयर बैग्स खुल गए थे। जिसकी वजह से फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे लोग सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद में वो किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर आए और भागते हुए अपनी जान बचाई। हालांकि हादसे में बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
अपडेटेड 15:45 IST, May 29th 2024