अपडेटेड 20 November 2024 at 12:31 IST

BREAKING: यूपी उपचुनाव से बड़ी खबर, मीरापुर सीट पर जबरदस्त हंगामा, भारी पुलिसबल तैनात

UP By-Polls: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर जबरदस्त हंगामा हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Muzaffarnagar
Muzaffarnagar | Image: x

UP By-Polls: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां जबरदस्त हंगामा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। इसके अलावा कुंदरकी से भी हंगामे की खबर मिल रही है।

सपा ने पुलिस पर लगाया महिलाओं से अभद्रता का आरोप 

वहीं अब समाजवादी पार्टी ने वीडियो जारी कर पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा बूथ संख्या 318 पर मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, महिलाओं पर चला रही लाठी। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'

घटना पर क्या बोली पुलिस?

घटना को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, ‘मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।’

Advertisement

किन नौ सीटों पर हो रहा उपचुनाव?

यूपी की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिनमें अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं।

उपचुनाव से गुजर रही नौ में से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।

Advertisement

उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में

उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है।

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

उपचुनावों के नतीजों का 403 सदस्यीय विधानसभा में पार्टियों के संख्याबल पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा। सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाना चाहेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।

वर्तमान में विधानसभा में किसके कितने विधायक?

वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 251 विधायक हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा के 105 विधायक हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13, रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के छह विधायक हैं और निषाद पार्टी के पांच विधायक हैं। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो विधायक हैं, जबकि बसपा का एक विधायक है। वर्तमान में 10 सीट खाली हैं।

यह भी पढ़ें: गुंडई नहीं सहूंगी, 2 घंटे दे रही हूं फिर योगी जी...पुलिस पर बरसीं अनुप्रिया पटेल, दे डाला अल्टीमेटम

(इनपुट भाषा)

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 10:40 IST