अपडेटेड 31 January 2024 at 07:51 IST
भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनाएंगे बोनी कपूर, जीती बोली
Greater Noida Film City: फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होना है।
- भारत
- 2 min read

Greater Noida Film City : गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर अंतिम मुहर लग गई है। निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप जेवर में फिल्म सिटी बनाएंगे। मंगलवार (30 जनवरी) को परियोजना के लिए फाइनेंशियल बिड खोल। इसमें बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर ने हाईएस्ट बिड देकर बोली जीतीं।
हालांकि परियोजना के लिए एक्टर अक्षय कुमार की फर्म भी रेस में शामिल थी, लेकिन बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने उनको पीछे छोड़कर बोली जीत ली।
बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर बनाएंगीं फिल्म सिटी
बता दें कि फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होना है। नई परियोजना के लिए वित्तीय बोली उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा खोली गई।
YEIDA ने बयान में कहा, “मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी समूह) फिल्म सिटी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी विकसित करेगी।” एक अधिकारी ने कहा, “हालांकि, परियोजना के विकास के लिए भूमि आवंटित करने से पहले रियायतग्राही के चयन को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है।”
Advertisement
ये कंपनियां थी रेस में
बेव्यू प्रोजेक्ट्स को फिल्म सिटी विकसित करने के लिए सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) से चुनौती मिल रही थी। इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा परियोजना माना जाता है।
फिल्म सिटी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में बनाया जाना है और इसकी परिकल्पना नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 1,000 एकड़ (पहले चरण में 230 एकड़) से अधिक भूमि पर की गई है।
Advertisement
देरी होने पर लगेगा जुर्माना
गौरतलब है कि यह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। इसमें जरा सी भी लापरवाही या देरी नहीं बरती जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो काम में देरी होने पर संबंधित कंपनी पर रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
(इनपुट- पीटीआई)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 22:18 IST