अपडेटेड 31 January 2024 at 23:37 IST

शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक की मिलेगी सुविधा, बोनी कपूर ने बताया कितनी आधुनिक होगी फिल्म सिटी

Film City: बोनी कपूर ने कहा कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें निराश नहीं होने देंगे।

Follow : Google News Icon  
Noida Film City
नोएडा फिल्म सिटी पर बोनी कपूर | Image: X, Instagram

राघवेंद्र पांडेय

Greater Noida Film City: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही साकार होने जा रहा हैं। ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म सिटी के निर्माण की बोली बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप ने जीत ली है। दोनों मिलकर ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे।

इसको लेकर निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी को इस तरह विकसित किया जाएगा कि न सिर्फ भारत की बल्कि विदेशी फिल्मों की भी यहां शूटिंग हो सकेगी। देश और विदेश के फिल्म मेकर्स यहां अपनी स्क्रिप्ट के साथ आएंगे और पूरी तरह फिल्म बनने के बाद ही यहां से जाएंगे। बोनी कपूर ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ पोस्ट प्रोडक्शन की भी फैसिलिटी भी यहां मिलेगी।

बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा ने जीतीं बिड

बता दें कि मंगलवार (30 जनवरी) को ही बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी इंफ्रा ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को बिड के जरिए हासिल किया। इसके लिए कंपनी की ओर से सर्वाधिक 18 प्रतिशत रेवेन्यू शेयर की बिड देकर प्रोजेक्ट प्राप्त किया गया।  

Advertisement

बोली जीतने पर बोनी कपूर ने कहा कि बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी इंफ्रा को इंटरनेशनल फिल्म स्टूडियो विकसित करने के लिए टेंडर हासिल करने पर बेहद खुशी और गर्व है। हम सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें निराश नहीं होने देंगे।

'फिल्म मेकिंग का घर बन जाएगा उत्तर प्रदेश'

बोनी कपूर ने कहा, "इस स्टूडियो को दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म शूटिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाएंगे। स्टूडियो में न केवल फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी, बल्कि पोस्ट प्रोडक्शन की भी सुविधाएं होंगी। उनके अनुसार, एक निर्माता को स्क्रिप्ट के साथ स्टूडियो में आने और अंतिम फिल्म के साथ जाने में सक्षम होना चाहिए।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब फिल्म मेकिंग के लिए उत्तर प्रदेश हमारा घर बन जाएगा। हम इसे इंटरनेशनल लेवल की फिल्म सिटी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। जिस तरह से योगी सरकार ने इस बिड प्रॉसेस को पूरे ट्रांसेपेरेंट तरीके से आयोजित किया, यह उसकी जीत है। हम इसका हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हैं। हम जल्द ही इसकी डिजाइन और कांसेप्ट को सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे।

'आधुनिक होगी फिल्म सिटी'

वहीं, भूटानी ग्रुप के अली राम ने इस प्रोजेक्ट को हासिल करने पर कहा कि ये फिल्म सिटी बेहद आधुनिक होगी। हम इसकी मैपिंग कर चुके हैं। दिल्ली ही नहीं इंटरनेशनल आर्किटेक्स्ट के साथ हमारी बातचीत चल रही है। हमने दुनिया भर की फिल्म सिटी और स्टूडियो देखे हैं। फिल्म सिटी में टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा होमवर्क पूरा है। कोशिश रहेगी कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल और टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड फिल्म सिटी बने। इससे बहुत ज्यादा टूरिज्म प्रमोट हो और बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म कंपनियां भी आएं। हम इसको बेस्ट टूरिस्ट कैपिटल बनाने का प्रयास करेंगे। कोशिश होगी कि यह एक पावर सेंटर बने जहां से हम अपनी बात पूरी दुनिया से कह सकें।

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के CEO अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए प्राधिकरण की ओर से निशुल्क जमीन दी जा रही है, जबकि कनेक्टिविटी से लेकर तमाम बुनियादी ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Paytm पर RBI की बड़ी कार्रवाई, पेमेंट बैंक, वॉलेट में डिपॉजिट ट्रांजेक्शन पर रोक

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 January 2024 at 23:37 IST