पब्लिश्ड 10:25 IST, February 5th 2025
सबको उड़ा दूंगा...नोएडा के नामी स्कूलों को ईमेल भेज बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
दिल्ली से सटे नोएडा के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को आज सुबह धमकी भरा ई-मेल आया था जिसके बाद तुरंत पुलिस को यह सूचना दी गई।

Bomb Threat | Image:
Pixabay
दिल्ली से सटे नोएडा के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को आज सुबह धमकी भरा ई-मेल आया था जिसके बाद तुरंत पुलिस को यह सूचना दी गई। धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है।
नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुके हैं और स्कूल को खाली करवा दिया है कई स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित जगह एकत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बम स्कवॉड के साथ सभी बड़े अधिकारी स्कूलों में पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं।
अपडेटेड 11:09 IST, February 5th 2025