Published 13:39 IST, September 30th 2024
'इशां अल्लाह हम आएंगे जरूर', सपा MLA ने दी चेतावनी- मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज...
बीजेपी पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने कहा कि अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा।
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के एक विधायक महबूब अली ने एक विवादित बयान दे डाला है। अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने मुस्लिम आबादी की धोंस दिखाई है और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को चेतावनी दे डाली है कि तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। महबूब अली एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
अमरोहा के विधायक महबूब अली ने पिछले दिन बिजनौर में समाजवादी पार्टी की संविधान मान सभा को संबोधित किया। मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा कि अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा (बीजेपी) राज खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया। जब वो नहीं रहे तो तुम (बीजेपी) क्या करोगे।
'इशां अल्लाह हम आएंगे जरूर'
सपा विधायक ने कहा कि आबादी बढ़ रही हैं मुसलमानों की। आगे हम सत्ता में आ जाएंगे। आज देश को चलाने वाले एहसास कर लें कि हिंदुस्तान की आवाम जाग चुकी है। संसद में भी जवाब दिया है। महबूब अली ने कहा कि '2027 के अंदर आप ( BJP ) जाएंगे जरूर और इशां अल्लाह हम आएंगे जरूर।' केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सपा विधायक ने कहा कि कोई कहने वाला नहीं है। इन्होंने बिजली बेच दी, रेल बेच दी, दूरसंचार बेच दिया। इन्होंने सब बेच दिया। पता नहीं किस मुंह से लालकिले पर भाषण देने के लिए जाते हैं।
हमें कुरान का सिस्टम नहीं उजाड़ना है- महबूब अली
एक सवाल के जवाब में सपा विधायक ने कहा कि मैं मुसलमान हूं। हर हालात में हमें अपनी परंपराएं, कुरान का सिस्टम को नहीं उजाड़ना है। पत्रकारों से बातचीत में महबूब अली ने ये भी कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी जमीन पर उतरकर लड़ेगी और संविधान बचाएगी। इसी को अखिलेश यादव ने कैंपेन बनाया है। उन्होंने कहा कि संविधान पर आंच आएगी तो आखिरी तक हम लड़ाई लड़ेंगे।
Updated 13:39 IST, September 30th 2024