अपडेटेड 23 June 2025 at 15:14 IST

UP: व्यापारी को ऑन लाइन गेमिंग की ऐसी लगी लत, बिक गई 35 बीघा जमीन, करोड़ों का कर्ज... परेशान होकर कर लिया सुसाइड

बिजनौर में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने कारोबारी की जान ले ली, 35 बीघा जमीन बेचकर भी कर्ज खत्म नहीं हुआ तो कारोबारी ने खुद को खत्म कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Businessman lost money in games
ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ली कारोबारी की जान | Image: freepik

Online gaming addiction suicide: ऑनलाइन गेमिंग की लत एक बार फिर मौत की वजह बन गई है। बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के काजमपुर गांव निवासी कारोबारी वरुण चौहान ने करोड़ों रुपये गवांने के बाद आत्महत्या कर ली। वरुण ने मुरादाबाद में अपने आरओ वाटर प्लांट पर फांसी लगाकर जीवन खत्म कर लिया। वरुण चौहान को ऑनलाइन गेम खेलने की गंभीर लत थी। परिवार के अनुसार, पिछले तीन महीनों में ही वह एक करोड़ से ज्यादा रुपये हार चुके थे। इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने 85 बीघा में से 35 बीघा जमीन भी बेच दी। चार महीने पहले उन्होंने 1.20 करोड़ रुपये की जमीन भी बेची थी।

सुसाइड नोट में बेटे के लिए संदेश

पुलिस को वरुण की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जो उन्होंने अपनी पत्नी नीरा को संबोधित किया था। उन्होंने लिखा, 'नीरा, मेरे जाने से ही सब कुछ बच सकता है। गब्बु अपना और मां का ख्याल रखना।' इसमें उन्होंने यह भी कहा कि कोई उन्हें जांच के नाम पर परेशान न करे। परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और पोस्टमार्टम के बाद गांव में रामगंगा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। मुरादाबाद सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने इसकी पुष्टि की। वरुण की पत्नी और बेटा अमरोहा में मायके गए हुए थे। नीरा के अनुसार, उन्होंने वरुण को कई बार गेमिंग से दूर रहने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने।

डिजिटल लत बन रही जानलेवा

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति दोनों को तबाह कर सकती है। जरूरत है समय रहते सतर्कता बरतने की और डिजिटल व्यसनों को गंभीरता से लेने की। 

(मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग लें मदद : यदि आप या कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया 1800-599-0019 नंबर पर संपर्क करें। यह सेवा भारत के 25 राज्यों में निशुल्क उपलब्ध है।)

Advertisement

यह भी पढ़ें : दिल की सेहत के लिए 5 असरदार एक्सरसाइज, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 15:14 IST