अपडेटेड 3 January 2025 at 16:11 IST

BREAKING: UP से बड़ी खबर, चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा; तिरंगा यात्रा के दौरान मारी थी गोली

26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में NIA स्पेशल कोर्ट सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Follow : Google News Icon  
Chandan Gupta murder case
चंदन हत्याकांड में 28 लोग दोषियों को उम्रकैद की सजा | Image: PTI

BREAKING: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में NIA स्पेशल कोर्ट सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 

इससे पहले कल NIA की स्पेशल कोर्ट ने  चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों में से 26 को दोषी करार दिया था और 2 आरोपियों नसीरुद्दीन और असीम कुरैशी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। जिन दोषियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद,मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम शामिल हैं।

शासकीय अधिवक्ताओं --एमके सिंह और एल के दीक्षित की अगुवाई में अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह पेश किए, जबकि बचाव पक्ष ने 23 गवाह पेश किए। कासगंज में शुरुआती सुनवाई के बाद इस मामले को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया था।

26 जनवरी, 2018 को हुई थी चंदन गुप्ता की हत्या

Advertisement

सरकारी वकीलों के मुताबिक, 26 जनवरी, 2018 की सुबह चंदन गुप्ता अपने भाई विवेक गुप्ता और अन्य साथियों के साथ गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा में जा रहा था। जैसे ही जुलूस तहसील रोड पर जीजीआईसी के गेट के पास पहुंचा, सलीम, वसीम, नसीम और अन्य लोगों के एक समूह ने रास्ता रोक लिया और जुलूस रोक दिया।

जब चंदन गुप्ता ने इसको लेकर आपत्ति की, स्थिति बिगड़ गई और इन आरोपियों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया और फायरिंग कर दी। मुख्य आरोपियों में से एक सलीम ने चंदन गुप्ता पर गोली चला दी जिससे चंदन घायल हो गया। चंदन का भाई और अन्य साथी उसे कासगंज थाना ले गए जहां से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को पसंद ये क्रिकेटर, शोएब के कलेजे पर लोटने लगा था सांप

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 January 2025 at 15:46 IST