sb.scorecardresearch

Published 14:09 IST, September 19th 2024

BIG BREAKING: सपा विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर, घर में मिली थी नाबालिग नौकरानी की लाश

यूपी के भदोही जिले से सपा विधायक और अखिलेश यादव के करीबी जाहिद जमाल बेग ने नौकरानी की आत्महत्या के मामले में सरेंडर कर दिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Samajwadi Party MLA Zahid Beg
सपा विधायक के घर में मिला लड़की का शव | Image: Facebook

SP MLA Zahid Baigh Surrender: यूपी के भदोही जिले से सपा विधायक और अखिलेश यादव के करीबी जाहिद जमाल बेग ने नौकरानी की आत्महत्या के मामले में सरेंडर कर दिया है। जाहिद बेब ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। आपको बता दें कि घर से नौकरानी की लाश मिलने के बाद से ही जाहिद बेग और उसकी पत्‍नी फरार चल रही थी। वहीं जाहिद बेग के बेटे  जईम बेग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

सभी पर नाबालिग नौकरानी के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। घटना 9 सितंबर को हुई थी, जब नाबालिग नौकरानी विधायक के घर के स्टोररूम में फांसी पर लटकी हुई पाई गई थी। पुलिस ने सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने, बाल तस्करी और बंधुआ मजदूरी जैसे कई गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक 17 साल की लड़की विधायक के घर पर घरेलू सहायिका का काम करती थी। 9 सितंबर को उसका शव विधायक आवास के स्टोररूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को शक है कि लड़की ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की होगी।

फोरेंसिक जांच में सामने आई ये बात

नाबालिग नौकरानी की बॉडी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची, जिन्होंने मौके की बारीकी से जांच की। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत की वजह हैंगिंग ही निकली। विधायक के घर पर एक और नाबालिग काम कर रही थी। उसे टीम गठित कर 10 तारीख को बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद न्यायालय बाल कल्याण समिति ने इसे लेकर केस दर्ज करने को कहा था।

Updated 15:01 IST, September 19th 2024