अपडेटेड 1 October 2025 at 15:29 IST
UP: बहराइच में 'रक्तचरित्र', 2 नाबालिगों को गड़ासे से काट शख्स ने घर में लगाई आग; पत्नी-बेटी सहित 6 लोग जिंदा जलकर हुए राख
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में एक ग्रामीण ने गुस्से में बच्चों की गड़ासे से हत्या कर दी और फिर खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया।
- भारत
- 2 min read

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में एक ग्रामीण ने गुस्से में बच्चों की गड़ासे से हत्या कर दी और फिर खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे में कुल छह लोगों और चार मवेशियों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक निंदुनपुरवा टेपरहा गांव निवासी विजय कुमार बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई करा रहा था। उसने गांव के ही दो किशोरों सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को खेत में काम करने के लिए बुलवाया। लेकिन दोनों ने नवरात्र का अंतिम दिन होने की बात कहकर काम करने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में दोनों किशोरों पर गड़ासे से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियां जलकर राख हो गए
किशोरों की हत्या के बाद विजय ने खुद को परिवार सहित घर के कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियां जलकर राख हो गए। इसी घटना में घर में बंधे मवेशी भी जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा परिवार और मवेशी जिंदा जल चुके थे। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
Advertisement
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी विजय खेती-बाड़ी और पशुपालन करके परिवार का गुजर-बसर करता था। अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 15:29 IST