अपडेटेड 9 December 2025 at 21:49 IST

UP: पत्नी का युवक से था अवैध संबंध, दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखा तो चढ़ गया पारा, दंपति ने मिलकर कर दी हत्या, ऐसे खुला राज

बरेली के हाफिजगंज में दंपती ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया, रात को पत्नी और मुकेश को आपत्तिजनक हालत में देखकर शानू बौखला गया जिसके बाद वो मुकेश को खेतों में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
Bareilly Murder
बरेली में पति-पत्नी ने प्रेमी को खेत में मार डाला | Image: AI

Bareilly Murder: यूपी में बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 22 साल के मुकेश की रात के वक्त हत्या कर दी गई। पड़ोसी दंपती शानू अली (23) और उसकी पत्नी नगमा (21) पर आरोप लगे तो, पुलिस ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। 

9 दिसंबर को जादेपुर फाटक के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद आरोपियों ने पूरी वारदात के बारे में बताया।हाफिजगंज पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि शादी के बाद नगमा के मोबाइल में किसी अनजान युवक से लगातार बातचीत हो रही थी।

पत्नी फोन पर करती थी बात, शानू को था शक

पूछताछ में शानू ने बताया- 'कुछ महीने पहले शादी के बाद वह अपनी पत्नी नगमा के मोबाइल में किसी अनजान युवक से रोजाना बातें होने पर शक करने लगा था। एक दिन उसने नगमा के फोन में मुकेश का फोटो देखा और मामला साफ हो गया। आरोप है कि नगमा लगातार मुकेश से बातचीत करती रही, यहां तक कि शादी के बाद भी संबंध बने रहे।

मुकेश को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया शानू 

आरोपी शानू ने आगे बताया कि, '4 दिसंबर की रात शानू मेले में गया था जहां उसे मुकेश दिख गया। वापस लौटकर जब वह घर पहुंचा तो उसने पत्नी नगमा और मुकेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी से गुस्से में भरे दंपती ने मौके पर ही मुकेश को समझाने का नाटक किया और बहाने से उसे खेत की ओर ले गए। अंधेरे खेत में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव अगले दिन गेहूं के खेत में मिला।'

Advertisement

दोनों आरोपियों ने सबूत को मिटाने की कोशिश की

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद मोबाइल सबूत नष्ट करने की कोशिश की। मुकेश का फोन तोड़कर नदी में फेंक दिया गया, जिसे बाद में आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया। पुलिस ने दो मोबाइल फोन एक INFINIX और एक REALME बरामद कर लिया है। जिससे घटना की पुष्टि हुई। फॉरेन्सिक टीम ने फोन के डेटा को रिस्टोर करने की कोशिश शुरू कर दी है।

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी इस तरह की गई हत्या का विरोध कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी संबंधित साक्ष्यों को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत बनेगा AI का हब, Microsoft करेगा देश में 1.5 लाख करोड़ का निवेश

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 21:43 IST