अपडेटेड 22 December 2024 at 14:44 IST

फिर बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, जाति जनगणना पर बयान देकर फंसे; कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश

बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने बयान को लेकर शनिवार को गांधी को नोटिस जारी किया और सुनवाई के लिए सात जनवरी 2025 की तारीख तय की।

Follow : Google News Icon  
Congress leader Rahul Gandhi
राहुल गांधी | Image: PTI

Rahul Gandhi News: बरेली जिले की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर नोटिस जारी करके सात जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।

अधिवक्ता वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने बताया कि बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने बयान को लेकर शनिवार को गांधी को नोटिस जारी किया और सुनवाई के लिए सात जनवरी 2025 की तारीख तय की।

बरेली के सुभाषनगर के निवासी और अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने अधिवक्ताओं गुप्ता और अनिल द्विवेदी के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सांसद-विधायक अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने 27 अगस्त को निरस्त कर दिया था।

इस आदेश को चुनौती देते हुए सत्र अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिहार में अगली बार नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा', चुनावों से पहले BJP ने कर दिया साफ; और क्या बोले सम्राट चौधरी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 December 2024 at 14:44 IST