अपडेटेड 29 December 2025 at 10:24 IST

Banke Bihari Darshan : धक्का-मुक्की और जाम से बिगड़े हालात, मंदिर प्रशासन ने नए साल में 5 जनवरी तक वृंदावन न आने का किया अनुरोध

Banke Bihari Darshan : वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने नववर्ष के अवसर पर 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की है।

Follow : Google News Icon  
Banke Bihari Darshan
Banke Bihari Darshan | Image: Instagram

Banke Bihari Darshan : नया साल शुरू होने से पहले ही वृंदावन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लेकिन यह आस्था अब अव्यवस्था और भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास के हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को अब हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं से अपील करनी पड़ रही है। इस बीच, बांके बिहारी मंदिर समिति ने नए साल से 5 जनवरी तक मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपील जारी की है।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

पिछले कुछ दिनों से वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है। बांके बिहारी मंदिर की गलियों में तिल रखने तक की जगह नहीं बची है। स्थिति यह है कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर भारी धक्का-मुक्की हो रही है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए दर्शन करना लगभग असंभव और जोखिम भरा हो गया है। भीड़ का दबाव इतना अधिक है कि सुरक्षाकर्मियों को भी व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

शहर में लगा घंटों जाम

भीड़ का असर केवल मंदिर परिसर तक सीमित नहीं है। वृंदावन के बाहरी इलाकों से लेकर छटीकरा-वृंदावन मार्ग तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। पार्किंग फुल हो चुकी हैं और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन द्वारा लागू किया गया 'ट्रैफिक प्लान' भी इस भारी दबाव के आगे फेल नजर आ रहा है। स्थानीय निवासियों को भी अपने दैनिक कार्यों के लिए घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - Paush Putrada Ekadashi 2025 Mantras: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्ट होंगे दूर और मिलेगा पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

Advertisement

5 जनवरी तक न आने ने की अपील 

बिगड़ते हालात और सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं से पुरजोर अपील की है कि 5 जनवरी तक वृंदावन आने का कार्यक्रम टाल दें।  नववर्ष के उपलक्ष्य में उमड़ रही भीड़ जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए अभी आने से बचें। स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से बच्चों और बुजुर्गों को इस भीड़ में न लाएं। श्रद्धालु घर बैठे सोशल मीडिया या टीवी के माध्यम से बांके बिहारी जी के दर्शन करें। 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 10:12 IST