sb.scorecardresearch

Published 10:54 IST, September 11th 2024

Bahraich Wolf Attack: 5 गिरफ्त में, कहां है बदले की प्लानिंग करने वाला भेड़ियों का लंगड़ा सरदार?

वन विभाग को 'अल्फा उर्फ लंगड़ा सरदार' की तलाश है। ये वहीं भेड़िया है जिसे आदमखोरों के इस झुंड का सरदार बताया जा रहा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Bahraich Wolf Attack
5 गिरफ्त में, कहां है बदले की प्लानिंग करने वाला भेड़ियों का लंगड़ा सरदार? | Image: Pixabay

Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच जिले के लगभग 50 गांवों में खौफ का दूसरा नाम बन चुके आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवां भेड़िया मंगलवार को पकड़ लिया गया। अब वन विभाग को 'अल्फा उर्फ लंगड़ा सरदार' की तलाश है। ये वहीं भेड़िया है जिसे आदमखोरों के इस झुंड का सरदार बताया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि सभी साथियों के पकड़े जाने के बाद से लंगड़ा भेड़िया और खूंखार हो गया है।

मंगलवार की देर रात उसने 11 साल की दो बच्चियों पर हमला कर दिया। हालांकि समय रहते लोग जाग गए और भेड़िए को वहां से भागना पड़ा। बच्चियों को जख्‍मी हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जबतक नहीं पकड़ा जाता लंगड़ा भेड़िया, तबतक नहीं टला खतरा

बता दें कि इन आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने जुलाई के मध्य से अब तक 11 लोगों को अपना निवाला बनाया है। मरने वालों में 9 बच्‍चे शामिल हैं। वहीं 50 से ज्‍यादा लोगों को भेड़ियों के झुंड ने घायल कर दिया है। वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने को बताया कि मंगलवार की सुबह पांचवां भेड़िया हरभंसपुर गांव के पास घाघरा नदी के किनारे पकड़ा गया। सोमवार रात को इलाके में भेड़िये के पैरों के निशान पाए गए थे, जिसके बाद चार टीमों ने इलाके को सुबह घेर लिया और भेड़िया जाल में फंस गया।

अधिकारी ने बताया कि यह पता चला है कि आदमखोर भेड़िए के झुंड में एक लंगड़ा भेड़िया भी शामिल है लेकिन मंगलवार को जो भेड़िया पकड़ा गया है वह लंगड़ा नहीं है।  जब तक उसे नहीं पकड़ लिया जाता तब तक परेशानी खत्म नहीं होगी।

लंगड़ा भेड़िया क्यों हुआ और खूंखार

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब भी भेड़ियों को पकड़ा जाता है उसके साथी आक्रामक हो जाते हैं। जब पहली बार चार भेड़ियों को पकड़ा था तब भी हमले तेज हो गए थे। अब पांचवें भेड़िए को पकड़े जाने के बाद लंगड़ा भेड़िया और आक्रामक हो गया है। इसके चलते उसने एक ही रात में दो हमले कर दिए। 

इसे भी पढ़ें- लड़की को घुटने के बल बैठाया और की ताबड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग; दिल्‍ली से दहला देने वाला VIDEO

Updated 10:54 IST, September 11th 2024