Published 23:55 IST, October 16th 2024
Bahraich Violence: पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार, CM योगी ने कहा था- कोई बचना नहीं चाहिए
राम गोपाल मिश्र की हत्या को लेकर दर्ज मुकदमे में नामजद 6 में से एक आरोपी दानिश उर्फ शहीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो नेपाल भागने की फिराक में था।
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके हुई हिंसा के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है। राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी शहीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। शहीर का नाम FIR में नामजद दर्ज है। हत्या के बाद फैले तनाव के मामले में पुलिस ने बुधवार तक कुल 11 मुकदमे दर्ज किए हैं और करीब 55 लोग को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किया गया दानिश उर्फ शहीर मुख्य आरोपी सरफराज के साथ घटना के समय मौजूद था। आरोपी दानिश पुलिस से बचने के लिए नेपाल फरार होने की फिराक में था। इससे पहले ही SHO कमल शंकर की टीम ने नामजद आरोपी को धर दबोचा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने राम गोपाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
14 दिन की रिमांड दानिश
राम गोपाल मिश्र की हत्या को लेकर दर्ज मुकदमे में नामजद छह में से एक अभियुक्त दानिश उर्फ शहीर खान को पुलिस ने हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे के पास से पकड़ा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर ले लिया है। दानिश की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले में रविवार की रात पहला मुकदमा हरदी थाने में छह नामजद और चार अज्ञात लोगों पर मृतक के परिवार की तरफ से दर्ज कराया गया था। इसके अलावा एक मुकदमा कोतवाली नगर में अस्पताल चौराहे पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ, छह मुकदमे हिन्दू पक्ष द्वारा दूसरे समुदाय के अज्ञात लोगों के खिलाफ, तीन मुकदमे मुस्लिम समुदाय द्वारा उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में दर्ज कराए गये हैं।
अब तक 11 मुकदमे दर्ज
दो मुकदमे 13 अक्टूबर, दो 14 अक्टूबर और सात मुकदमे 15 अक्टूबर को दर्ज हुए हैं। चार मुकदमे पुलिस द्वारा और सात मुकदमे जनता की ओर से दर्ज कराए गये हैं। गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक के. एस. प्रताप ने बताया कि रविवार की घटना में हुई लापरवाही को लेकर महसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र गौड़ को हटाकर उन्हें पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की है। सीएम योगी ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गये युवक के शोक संतप्त परिजनों से लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।'
Updated 23:55 IST, October 16th 2024