Published 10:36 IST, September 24th 2024
UP: बहराइच में टेरर का डबल डोज, आदमखोर भेड़ियों के बाद कैमरे में दिखा ये खूंखार जानवर; लोगों में दहशत
ये सीसीटीवी फुटेज 21 सितंबर का है जिसमें एक घर के सामने तेंदुए को टहलते हुए देखा गया और 22 सितंबर को ही ये वीडियो वायरल हो गया।
Bahraich Wolf Attack: बहराइच की महसी तहसील के लगभग 50 गांवों में बीते 200 दिनों से आदमखोर भेड़िए (Bhediya) ने आतंक मचा रखा है। इस इलाके के गांवों में भेड़िया खौफ का पर्याय बन चुका है। आदमखोर भेड़िए ने यहां पर 10 से अधिक लोगों और कई जानवरों की जान ली और 50 से ज्यादा लोग भेड़िए के हमलों से घायल हो गए हैं। मौत का पर्याय बन चुके भेड़िए का कहर अभी थमा भी नहीं था कि एक और जानवर की आहट ने लोगों में खौफ भर दिया है। महसी तहसील की एक घर के सामने एक तेंदुआ (Leopard) देखा गया। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) देखने के बाद जिले के डीएफओ अजित प्रताप सिंह (DFO Ajit Pratap Singh) ने पुष्टि की कि सीसीटीवी में देखा गया जानवर तेंदुआ ही है।
ये सीसीटीवी फुटेज 21 सितंबर का है जिसमें एक घर के सामने तेंदुए को टहलते हुए देखा गया और 22 सितंबर को ही ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया। ये वीडियो राजपुर चौराहे के पा का है जहां पर एक स्थानीय शख्स ने बताया कि राजपुर चौराहे पर तेंदुआ देखा गया है और उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद महसी तहसील में हड़कंप मच गया है। अब पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि भेड़िए के बाद अब यहां के लोगों को तेंदुए का सामना भी करना पड़ेगा।
तेंदुए की आहट पर अचानक से भौंकने लगे अवारा कुत्ते
राजपुर चौराहे के एक घर में लगे सीसीटीवी के वीडियो में तेंदुए का विजुअल कैद हो गया था। रात को लगभग 11 बजकर 50 मिनट के आस-पास आवारा कुत्ते अचानक तेजी से भौंकने लगते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को सोचा कहीं आदमखोर भेड़िया तो नहीं आ गया लोग चौकन्ने हो गए लेकिन जब सुबह लोगों ने सीसीटीवी का वीडियो देखा तो लोगों के होश उड़ गए थे। कुत्ते भौंकने के टाइम पर वीडियो को जब चेक किया गया तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। ये एक तेंदुआ था जिसे देखकर कुत्तों ने भौंकना शुरू किया था।
वीडियो वायरल होने के बाद भी अलर्ट नहीं हुआ वन विभाग
वन विबाग के लोगों ने जब सीसीटीवी वीडियो देखा तो उन्होंने बताया कि ये खतरनाक तेंदुआ है। वनविभाग के अधिकारियों की पुष्टि के बाद पूरे इलाके में तेंदुए के खौफ की चर्चा होने लगी। वन विभाग इसके बाद भी एक्टिव नहीं हुआ और उसे 5 घंटे लग गए ड्रोन अभियान शुरू करने में। काफी देर तक ड्रोन से निगरानी करने के बाद भी उनके कैमरे में कोई जानवर नहीं दिखाई दिया। इसके पहले लगभग 200 दिनों से महसी तहसील में भेड़िए के झुंड ने बीते आतंक मचा रखा था। अभी ये मुसीबत थमी भी नहीं थी कि एक और आदमकोर इलाके में पहुंच गया है।
पहले से ही लंगड़े भेड़िए की दहशत में जी रहे हैं लोग अब एक और...
बहराइच की महसी तहसील में भेड़िए के झुंड ने बीते 3 महीनों से आतंक मचा रखा है। हालांकि इस दौरान सरकार ने 5 भेड़िए पकड़ भी लिए लेकिन अभी भी झुंड का एक भेड़िया फरार है जो कि वन विभाग के अधिकारियों के हत्थे नहीं चढ़ा है। वो भेड़िया बहुत ही चालाक है इलाके के लोग बताते हैं कि वो भेड़िया लंगड़ा है और वही इन भेड़ियों के झुंड का सरदार है। डीएफओ अजित सिंह ने रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए बताया था, 'एक ही भेड़िया अब बचा हुआ है जो कि इधर-उधर भटक रहा है। हम उसे पकड़ने के लिए इस बार एक नई तरकीब लेकर आए हैं। इस बार वो बचकर निकल नहीं सकता है।' लेकिन अब तक डीएफओ का ये प्लान भी कामयाब नहीं हुआ है और लंगड़े भेड़िए के साथ अब इलाके के लोगों को तेंदुए की दहशत के साथ जीवन यापन करना पड़ रहा है।
Updated 11:53 IST, September 24th 2024