अपडेटेड 17 July 2025 at 16:49 IST

UP: गर्भपात कराया, भूखा रखा और...पति से परेशान होकर पत्‍नी ने की खुदकुशी, जिस्‍म को सुसाइड नोट बना लिख दीं सारी सिसकियां

यूपी के बागपत जिले में ए‍क दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रठोड़ा गांव में दुल्‍हन बनकर आई एक लड़की ने शादी के दो साल बाद सुसाइड कर लिया।

Follow : Google News Icon  
husband demand dowry asked divorce wife suicide
गर्भपात कराया, भूखा रखा और...पति से परेशान होकर पत्‍नी ने की खुदकुशी, जिस्‍म को सुसाइड नोट बना लिख दीं सारी सिसकियां | Image: X

यूपी के बागपत जिले में ए‍क दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रठोड़ा गांव में दुल्‍हन बनकर आई एक लड़की ने शादी के दो साल बाद सुसाइड कर लिया। उसके हाथों की मेंहदी तो मिट चुकी थी लेकिन अब उनपर लिखी थी मौत का इबारत। खुदकुशी से पहले उसने अपने जिस्‍म को सुसाइड नोट बना लिया और उसपर उकेर दीं अपनी सिसकियां। हाथ-पैर पर लिखे हर एक लफ्ज चीख-चीखकर कर कह रहे थे- मैं मरी नहीं मुझे मारा गया है। जी हां 24 साल की मनीषा ने फसल में डाले जाने वाली कीटनाशक खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। परिजनों को उसका शव बुधवार की सुबह घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जान देने से पहले मनीषा ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपनी मौत के लिए पति समेत अन्य ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार पति, सास, ससुर और दो देवर हैं, जो रठौड़ा आकर मेरे पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर गए हैं। उसने लिखा कि पति ने मेरी बहुत पिटाई की और कमरे में बंद करके कई दिनों तक भूखा भी रखा।

दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति ने करा दिया गर्भपात

मनीषा ने सुसाइड नोट में लिखा कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने गोलियां खिलाकर मेरा गर्भपात भी करा दिया। गांव में हुई पंचायत में पति ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और गांव वालों के सामने मेरे परिवार वालों की बेइज्जती करके तलाक के लिए कहा। रठौड़ा निवासी विवेक ने बताया कि वर्ष 2023 में मनीषा की शादी में दहेज में बुलेट बाइक दी गई थी। इसके बाद ससुराल वाले ज्यादा दहेज मांगने लगे। आरोप लगाया कि मांग पूरी नहीं होने पर मनीषा को उसका पति शराब पीकर कमरे में बंद करके पीटता था।

Advertisement

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

रठौड़ा गांव के रहने वाले गाजियाबाद एमसीडी कर्मी तेजवीर ने बताया कि उसने अपनी बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में सिद्धिपुर जिला गाजियाबाद के रहने वाले युवक के साथ की थी। शादी के पांच माह बाद ही बेटी के ससुराल वाले दहेज में थार गाड़ी और लाखों रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज नहीं देने पर मनीषा का ससुराल में उत्पीड़न किया गया और उसका गर्भपात भी करा दिया गया। वे जुलाई 2024 में मनीषा को मायके ले आए। तेजवीर ने बताया कि चार दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बातचीत हुई। पंचायत में रिश्तेदार व अन्य लोग भी रहे और दोनों पक्षों में तलाक के लिए सहमति बन गई।

Advertisement

इसके बाद पति ने मनीषा से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। तभी से मनीषा उदास रहने लगी। मंगलवार देर रात मनीषा ने घर में माता सुनीता, नीरज, बाबा जयभगवान, भाई रितिक और हार्दिक के सोने के बाद फसलों में डालने के लिए रखा कीटनाशक निगल लिया। बुधवार की सुबह परिवार वालों को नींद से जागने पर मनीषा का शव पड़ा हुआ मिला।

इसे भी पढ़ें- प्‍यार का झांसा देकर 2 बच्चों की मां सोनम से एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा जिशान, बस एक डिमांड पर गला घोंट कर दी हत्या

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 16:49 IST