अपडेटेड 26 March 2024 at 13:31 IST
साजिद पर ऊपरी हवा का साया या इस बीमारी ने उकसाया! बदायूं हत्याकांड में खुले कई अहम राज
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साजिद का इलाज बड़े सरकार-छोटे सरकार की दरगाह पर होता था।
- भारत
- 3 min read

Badaun Double Murder: यूपी के बदायूं में दो मासूमों की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे साजिद का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। वहीं साजिद का भाई 25 हजार का इनामी जावेद पुलिस (Javed Arrested) की गिरफ्त में है। दो हत्या, दो कातिल, आला ए कत्ल भी बरामद लेकिन फिर भी इस मर्डर केस में मोटिव साफ नहीं है। जावेद की गिरफ्तारी के बाद आनन-फानन में बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें साजिद को मानसिक बीमार बताया।
उन्होंने कहा, 'साजिद एक मानसिक बीमारी से ग्रसित था जिसमें वो एग्रेसिव हो जाता था।' एसएसपी ने ये सबकुछ जावेद के हवाले से कहा। उन्होंने बताया कि बीमार होती ही साजिद उग्र हो जाता था और उसे काबू में कर पाना मुश्किल होता था।
बड़े सरकार-छोटे सरकार की दरगाह पर इलाज
जावेद से पूछताछ के बाद एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साजिद का इलाज बड़े सरकार-छोटे सरकार की दरगाह पर होता था। ये वही दरगाह है जहां दिमागी मरीजों को ले जाया जाता है। यहां पर सभी संप्रदाय के लोगों का पूर्ण विश्वास है कि अगर कोई व्यक्ति ऊपरी हवाओं से या किसी भी मानसिक बीमारी से पीड़ित है तो यहां कुछ समय रहने के बाद वह ठीक हो जाता है।
Advertisement
साजिद पर था ऊपरी हवा का साया, दादी का दावा
उधर, जावेद की दादी ने कहा, जो किया होगा वो साजिद ने किया होगा। जावेद बेकसूर है। साजिद पर ऊपरी हवा का असर था। जावेद तो उस समय घर पर था। मगरिब की अज़ान के बाद उसको घटना का पता चला और वह डर की वजह से भाग गया।
Advertisement
बार-बार पत्नी का मिसकैरज भी मानसिक बीमारी की वजह
एसएसपी के अनुसार शादी के बाद साजिद की पत्नी के पेट में ही कई बार गर्भ खराब होने से उसकी मानसिक हालत और खराब हो गई थी। उसका इलाज भी कराया जा रहा था। घटना वाली शाम भी उसकी तबीयत खराब हो गई थी। इसी बीच वह एक दुकान से चाकू खरीदकर लाया और पड़ोसी विनोद के घर में घुसकर दोनों मासूमों की हत्या कर दी।
अभी भी नहीं मिले इन सवालों के जवाब
पूरे घटनाक्रम में कुछ सवाल अभी भी ऐसे हैं जिनके जवाब नहीं मिल पाए हैं। साजिद अगर इतना बीमार था तो वह इतने सालों से नाइ की दुकान कैसे चला रहा था, जबकि कभी उसकी नोकझोंक भी किसी से नही हुई। सभी का काम अच्छे से करता था। कोई झगड़ा उसका कभी किसी से नहीं हुआ। तमाम सवालों के जबाब अभी भी पुलिस के पास नहीं है। जैसे छुरे से बच्चों की हत्या करने के बाद एफआईआर में तमंचा कैसे बरामद हुआ? अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस जावेद को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लेकर इन सवालों के जबाब कैसे खोजती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 09:57 IST