अपडेटेड 25 October 2025 at 22:58 IST

जिंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मुलाकात होगी...जब आजम खान को सताने लगा था बेटे की मौत का डर; बोले- आज भी यादों में जिंदा जेल की वो रात

आजम खान ने याद किया कि पहले उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को एक ही जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में तीनों को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया।

Follow : Google News Icon  
azam khan shared jail time when he feared for life of son Abdullah Khan encounter recall that moment
जिंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मुलाकात होगी...जब आजम खान को सताने लगा था बेटे की मौत का डर; बोले- आज भी यादों में जिंदा जेल की वो रात | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

जेल से रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अपने जीवन के सबसे भयावह दिनों में से एक प्रसंग साझा किया। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के साथ पॉडकास्‍ट में उन्होंने बताया कि जेल के भीतर बिताए गए समय ने उन्हें इंसानी रिश्तों की गहराई और असल डर का एहसास कराया। उनके मुताबिक, एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनके बेटे अब्दुल्ला को मार न दिया जाए। वह बताते हैं कि जेल में रहते हुए लगातार एनकाउंटर की खबरें सुनाई देती थीं, और हर नई सूचना उनके भीतर बेचैनी बढ़ा देती थी।

आजम खान ने याद किया कि पहले उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को एक ही जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में तीनों को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया। “एक रात करीब तीन बजे हमें अचानक नींद से जगाया गया,” उन्होंने कहा। “पहले मुझे ले जाया गया, फिर मेरे बेटे के लिए अलग गाड़ी लाई गई। जब मैंने अधिकारियों से पूछा कि हम दोनों को साथ क्यों नहीं भेजा जा रहा, तो उन्होंने केवल इतना कहा—‘आपका गंतव्य अलग है।’”

'बेटे, अगर जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे'

उस पल का दर्द और डर याद करते हुए आजम खान बोले, 'मैंने अपने बेटे से गले मिलते हुए कहा बेटे, अगर जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मिलेंगे।' उन्होंने बताया कि अगले दिन तक उन्हें चैन नहीं आया, जब तक यह खबर नहीं मिली कि उनका बेटा सुरक्षित है। बाद में उन्हें पता चला कि अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था। आजम खान के मुताबिक, यह अनुभव इंसान को अंदर तक झकझोर देता है। खासकर जब एक पिता के दिल में अपने बेटे के खो जाने का डर घर कर जाए।

Advertisement

अब रामपुर में अपने घर पर हैं आजम खान

जेल से रिहाई के बाद आजम खान फिलहाल रामपुर स्थित अपने घर पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल में बिताए दिनों ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया. राजनीति और सत्ता के खेल से ऊपर इंसानियत और परिवार का महत्व अब उन्हें और गहराई से समझ में आया है। उन्होंने कहा कि जेल के अनुभव ने उनकी सोच बदल दी है। अब वह सिर्फ अपने परिवार और जनसेवा पर ध्यान देना चाहते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Bihar Election 2025: अगर आपको RJD में बड़ा पद का ऑफर मिलेगा तो पार्टी का विलय कर लेंगे? तेज प्रताप ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 22:58 IST