अपडेटेड 1 August 2024 at 20:14 IST
गैंगरेप में फंसे मोइद ने सपा की पिटवाई भद्द, MP अवधेश प्रसाद का सांप छछूंदर वाला हाल, Photo वायरल
नाबालिग से गैंगरेप के मामले के बारे में जब रिपब्लिक भारत की संवाददाता ने अयोध्या के सपा सांसद से आरोपी सपा नेता के बारे में सवाल किया तो उनकी बोलती बंद हो गई।
- भारत
- 3 min read
अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप (Gangrape with Minor in Ayodhya) मामले में समाजवादी पार्टी (SP) की किरकिरी बढ़ती ही जा रही है। गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोइद खान (Moid Khan) अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद (Ayodhya SP MP Awadhehs Prasad) का करीबी बताया जा रहा था। पहले तो अवधेश प्रसाद ने इससे इनकार किया लेकिन अब सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल (Viral) हो रहीं हैं जिसमें सपा सांसद नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी मोइद खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र (Poora Kalandar Police Station) में नाबालिग के साथ गैंगरेप के (Gangrape with Minor) आरोपी सपा नेता मोइद खान (Accused Moid Khan) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान अयोध्या में हुई सपा की जीत पर बट्टा लगा दिया है। अब समाजवादी पार्टी (SP) के लिए सांप छंछूदर जैसा हाल हो गया कि वो न तो आरोपी के समर्थन में खड़ी हो पा रही है और न विरोध कर पा रही है। वहीं इस मामले में पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो गयी। इसके बाद मासूम के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करायी।

नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मुख्य आरोपी फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ, फोटो - रिपब्लिक भारत
Advertisement
रिपब्लिक के माइक पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की बोलती बंद
नाबालिग से गैंगरेप के मामले के बारे में जब रिपब्लिक भारत की संवाददाता ने अयोध्या के सपा सांसद से आरोपी सपा नेता के बारे में सवाल किया तो उनकी बोलती बंद हो गई। अयोध्या सांसद रिपब्लिक के इस सवार के जवाब पर बंगले झांकते हुए दिखाई दिए। उसके बाद अब सोशल मीडिया की तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। इन तस्वीरों में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबियों में से एक दिखाई दे रहा है नाबालिग के से गैंगरेप करने का आरोपी मोइद खान।

Advertisement
नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मुख्य आरोपी फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ, फोटो - रिपब्लिक भारत
पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों को पता चली सच्चाई
अयोध्या पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि सपा नेता की इस घिनौनी करतूत से अयोध्या के सांसद बेखबर हैं। जब मीडिया ने उनसे इस विषय पर पूछा तो वो जवाब देने से कतराते रहे। सपा नेता और उसका नौकर राजू दोनों आरोपी मिलकर ढाई माह तक मासूम का करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने पर मामला आया सामने। परिजनों के मुताबिक नाबालिग के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गैंगरेप का वीडियो बनाकर किया पीड़ित नाबालिग को ब्लैकमेल
अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैयर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप को अंजाम देता रहा। इस करतूत को मोइद खान ने अपनी बेकरी में काम करने वाले राजू खान की मदद से अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 19:45 IST