अपडेटेड 17 July 2024 at 19:27 IST
बॉडी शेमिंग से परेशान होकर Axis Bank की रिलेशनशिप मैनेजर ने दी जान, सुसाइड नोट में खोली सबकी पोल
Suicide News: शिवानी ने जॉब से रिजाइन कर दिया था, लेकिन इसके बाद सीनियर बैंक अधिकारियों ने उसके रिजाइन को मंजूर नहीं किया
- भारत
- 3 min read

Noida News: नोएडा के एक्सिस बैंक में काम करने वाली एक युवती का आत्महत्या (Suicide News) करने का मामला सामने आया है। महिला कर्मचारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने सहकर्मियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
युवती एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर (Axis Bank Relationship Manager Suicide) के पद पर काम करती थीं। 27 वर्षीय शिवानी यादव गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके की रहने वाली थी। उसने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। मरने से पहले युवती ने 5 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। इस नोट (Suicide News) में उसने कुछ लोगों के नाम लिखे हैं, जिन्हें उसने इस कदम को उठाने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है।
भद्दी टिप्पणियां करते थे सहकर्मी
शिवानी के परिवार का आरोप है कि कई महीनों से उसे बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों उसे परेशान करते थे। इसके साथ बॉडी शेमिंग होती थी। उसकी बॉडी शेप, कपड़ों को लेकर टिप्पणी की जा रही थी और बंदरिया जैसा बोलकर तंज कसा जा रहा था। इसी तरह की कई बातें बोली जा रही थी।
मामले को लेकर मृतका के भाई ने बताया है कि सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार और टिप्पणी को लेकर उसका सहकर्मियों से विवाद भी हुआ था। उसने अपने सीनियर से इसकी शिकायत की, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसकी जगह शिवानी को ही चुप रहने को बोला गया।
Advertisement
जॉब से कर दिया था रिजाइन, फिर…
बताया ये भी गया है कि इन सबसे परेशान होकर शिवानी ने जॉब से रिजाइन कर दिया था, लेकिन इसके बाद सीनियर बैंक अधिकारियों ने उसके रिजाइन को मंजूर नहीं किया और उसे 12 जुलाई को बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया।
मृतक शिवानी के भाई ने आरोप लगाया कि 5-6 महीने से मानसिक रूप से और फिजिकली तौर पर टॉर्चर किया जा रहा था। सहकर्मियों द्वारा बार बार परेशान किए जाने, और बिना गलती के बर्खास्त किए जाने का लेटर मिलने से परेशान होकर उसकी बहन ने 12 जुलाई को जहर खा लिया। इसके बाद उसे दिल्ली के GTB अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Advertisement
मामले की जांच में जुट गई है पुलिस
शिवानी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नन्दग्राम थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस ने तीन नामजद और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सहकर्मियों युवती की बॉडी शेमिंग को लेकर भी टिप्पणी कर रहे थे। पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bengaluru: किसान पिता को मॉल में फिल्म दिखाना चाहता था बेटा, धोती में एंट्री रोकी, देशभर में गुस्सा
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 17:08 IST