Published 08:30 IST, September 8th 2024
भेड़िया या कुत्ता, बहराइच में 17 साल की लड़की पर किसने किया हमला? जख्मी हालत में पहुंची अस्पताल
बहराइच के दुबहा अंगरौरा गांव में शनिवार रात को 17 साल की लड़की पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जख्मी हालात में नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लोग इन दिनों भेड़ियों के खौफ में जी रहे हैं। आए दिन आदमखोर भेड़िया किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है। भेड़ियों ने अबतक कुल 12 लोगों को अपना निवाला बनाया है। मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल है। दहशत ऐसा है कि गांव के लोग अब कुत्ते से भी खौफ खा रहे हैं। शनिवार की रात को दुबहा अंगरौरा गांव में एक बार फिर 17 साल की लड़की पर किसी जानवर ने हमला कर दिया। जख्मी हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया।
बहराइच के दुबहा अंगरौरा गांव में शनिवार रात को 17 साल की लड़की पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि लड़की पर हमला भेड़िया ने ही किया। देर रात हुए इस हमले में लड़की जख्मी हो गई। उसके पैर हाथों पर हमले के निशान है। घायल पीड़िता को CHC महसी में भर्ती कराया गया है। अंधेरा होने की वजह से ये पता नहीं चल पाया कि हमला भेड़िए ने किया या कुत्ते ने।
17 साल की लड़की पर हमला
लड़की की चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए। वहीं, लोगों की आवाज सुनकर जानवर भी वहां से भाग गया। अंधेरा होने की वजह से लोग देख नहीं पाए कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था या कोई ओर जंगली जानवर। मगर चार दिन बाद फिर किसी जानवर के हमले से दुबहा अंगरौरा गांव में लोग खौफ में आ गए हैं। वन विभाग को हमले का जानकारी दी गई। भेड़िए की तलाश जारी है।
आदमखोरों के खौफ में ग्रामीण
कछार के लगभग 40 गांवों में इन दिनों आदमखोरों का खौफ है। आदमखोरों के मुंह खून कुछ इस कदर लगा है कि उनकी भूख शांत होने का नाम नहीं ले रही है। भेड़िया आए दिन किसी न किसी गांव में मासूमों को अपना शिकार बना रहा है। ग्रामीणों में दहशत कुछ इस कदर बैठ गई है अब कुत्ते,सियार सब भेड़िए ही लगते हैं। लोग खौफ में पूरी-पूरी रात जग रहे हैं। बाहर तो छोड़िए लोग घरों में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
2 भेड़ियों की तालाश जारी
वन विभाग का कहना है कि झुंड में 6 भेड़िए थे जिनमें से 4 पकड़ लिया गया है। 2 भेड़ियों के लिए जाल बिछाए गए हैं। अगर वो दोनों जाल में फंस जाते हैं तो खूनी खेल खत्म हो जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि क्या बहराइच में ये 2 भेड़िए ही लोगों को निशाना बना रहे हैं? सवाल इसलिए क्योंकि जीवविज्ञानी मानते हैं कि बहराइच में सिर्फ एक ही आदमखोर भेड़िया है जो लोगों को निवाला बना रहा है। जीवविज्ञानियों के मुताबिक 'वो' एक ही है जिसे पकड़ने के बाद बहराइच में भेड़ियों का आतंक खत्म हो जाएगा। आशंका ये भी है कि कहीं वो 'अल्फा मेल भेड़िया' तो नहीं, जिसे झुंड का सरदार कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: 'वो' एक ही है...बहराइच में 'अल्फा मेल भेड़िया' ही खेल रहा खूनी खेल, हमले का पैटर्न दे रहा सबूत!
Updated 08:32 IST, September 8th 2024