अपडेटेड 21 March 2024 at 10:55 IST

प्रयागराज में ही छिपी है अतीक की पत्नी शाइस्‍ता परवीन! गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने डाली रेड

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्‍ता परवीन के प्रयागराज में ही होने की खबर मिली है।

Follow : Google News Icon  
Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen
Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen | Image: PTI

Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्‍ता परवीन (Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen) के प्रयागराज (Prayagraj) में ही होने की खबर मिली है। इनपुट के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अतीक के करीबियों के घर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि शाइस्‍ता का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि शाइस्‍ता के साथ ही अशरफ की पत्नी जैनब भी मौजूद है।

आपको बता दें कि शाइस्‍ता परवीन पर यूपी पुलिस (UP Police) ने 50 हजार का इनाम रखा है। शाइस्‍ता पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। शाइस्‍ता के अलावा गुड्डू मुस्‍लिम (Guddu Muslim) भी फरार चल रहा है। बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम पर 5 लाख का इनाम है। उमेश पाल जब गाड़ी से निकल कर अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी गुड्डू मुस्‍लिम ने निशाना लगाकर उनपर बम फेंके थे।

24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि अतीक अहमद के शूटरों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 को गोलीबारी कर दी थी। उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी।

Advertisement

उमेश पाल के कुछ हत्यारे मारे गए, कुछ अभी भी फरार

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था। अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं। शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और अशरफ की बीवी जैनब समेत अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Badaun: बच्चों का गर्दन काटा, शरीर पर किए 23 हमले, साजिद की हैवानियत बंया करती पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 10:55 IST