अपडेटेड 26 April 2024 at 13:18 IST
मेरे बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े मारेंगे...बेटे अली ने किया था अलर्ट, अतीक की जिद से मिट्टी में मिला असद
अली के मुताबिक अतीक उसे अपना आपराधिक विरासत चाहता था। सूत्रों की मानें तो अली ने पुलिस को बताया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था।
- भारत
- 3 min read

Atiq Ahmed Son Ali Big Reveal: प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर्स शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है और पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है। अली अहमद ने पुलिस को बताया कि परिवारवालों के लाख मना करने के बावजूद माफिया अतीक अहमद ने अपने तीसरे नंबर के बेटे असद को उमेश पाल की हत्या में सीधे तौर पर शामिल कराया था।
अली के मुताबिक अतीक उसे अपना आपराधिक विरासत चाहता था। सूत्रों की मानें तो अली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा (अतीक) नहीं माने। अली के मुताबिक अतीक ने कहा था- 'मेरे बेटे शेर है दिनदहाड़े मारेंगे।'
उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी पूरे परिवार को थी
सूत्रों की मानें तो अली ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी पूरे परिवार को थी। उसने बताया कि अतीक एंड फैमिली इस साजिश में शामिल थी। अली ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता था छोटा भाई असद शूटरों के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो लेकिन अब्बा नहीं माने और असद पिस्टल लेकर कूद गया। उसके दो सबसे छोटे नाबालिग भाइयों ने आईफोन को एक्टिवेट कर उसमें फेसटाइम एप की आईडी क्रिएट की थी। आईफोन के जरिए ही अतीक, अशरफ और वारदात में शामिल सभी बदमाश फेस टाइम पर आपस में बात किया करते थे।
Advertisement
दो बार हो चुकी थी उमेश पाल को मारने की कोशिश
अली ने यह भी बताया कि उमेश पाल को मारने की साजिश पहले दो बार नाकाम हो गई थी। पहले एक बार शहर के धोबी घाट चौराहे के पास दोनों सरकारी गनर की आंख में मिर्च पाउडर का स्प्रे डालकर उमेश पाल को मारने की साजिश रची गई थी। इसके बाद जिला कचहरी के बाहर भी हमला करने की कोशिश की गई थी। हालांकि यह दोनों कोशिशें नाकाम साबित हुई थी।
Advertisement
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड 24 फरवरी 2023 को हुआ था। इस हत्याकांड को एक साल से अधिक समय बीत गया है मगर 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर का सुराग नहीं है। अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब पुलिस, STF की पकड़ से अभी भी दूर हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने 8 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में कई बार दबिश दी। लेकिन वो नहीं मिले। 8 राज्यों में शूटर्स की फोटो, डिटेल, रंग, कद, पहनावा और आपराधिक रिकॉर्ड भेजा गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 13:18 IST