अपडेटेड 17 July 2025 at 23:04 IST

UP: छांगुर बाबा गिरोह का एक और सदस्‍य रशीद शाह को ATS ने किया गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों को प्‍यार में फंसा कराता था धर्मांतरण

उत्तर प्रदेश में हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कराने के सनसनीखेज मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने एक और अहम गिरफ्तारी की है।

Follow : Google News Icon  
another active member of jalaluddin alias changur baba gang arrested by ATS
UP: छांगुर बाबा गिरोह का एक और सदस्‍य रशीद शाह को ATS ने किया गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों को प्‍यार में फंसा कराता था धर्मांतरण | Image: Republic

उत्तर प्रदेश में हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कराने के सनसनीखेज मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने एक और अहम गिरफ्तारी की है। इस बार बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव से रशीद शाह नामक युवक को पकड़ा गया है, जो इस अवैध मतांतरण रैकेट का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। एटीएस के अनुसार, रशीद कोई नया नाम नहीं है। मई 2023 में भी आजमगढ़ पुलिस ने उसे उसके 17 साथियों के साथ चिरकिहट गांव से गिरफ्तार किया था, जहां दो हिंदू युवतियों का अवैध मतांतरण कराए जाने की पुष्टि हुई थी।

तब भी इस पूरे षड्यंत्र के पीछे मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का हाथ था, जिसके इशारे पर रशीद लगातार इस तरह की साजिशों को अंजाम देता रहा। छांगुर इस पूरे रैकेट का सरगना बताया जा रहा है, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस मामले में चार मुख्य आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं – जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, उसका बेटा महबूब, नवीन उर्फ जमालुद्दीन और उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन। ATS के अनुसार, ये गिरोह एक संगठित नेटवर्क की तरह काम करता था, जिसमें युवतियों को प्रेम संबंधों के जाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराया जाता था।

पहले भी जमानत पर रिहा हो चुका है राशिद

गिरफ्तार रशीद से शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले एक मामले में जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन रिहा होते ही दोबारा छांगुर के साथ मिलकर मतांतरण गतिविधियों में सक्रिय हो गया। ATS अब इस नेटवर्क के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर अवैध धर्मांतरण और उससे जुड़े संगठनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और ATS की नजर अब इस नेटवर्क के वित्तीय स्रोतों और अन्य राज्यों से इसके संभावित लिंक पर भी है।

दर्ज मुकदमे में नामजद था रशीद

रशीद शाह के खिलाफ थाना एटीएस लखनऊ में मु.अ.सं- 08/24, धारा 121ए, 417, 420, 153ए आईपीसी सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एटीएस के अनुसार, रशीद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Advertisement

ईडी की भी बड़ी कार्रवाई

इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बुधवार सुबह से ही बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। बलरामपुर के उतरौला में 12 ठिकानों और मुंबई में दो परिसरों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी को विदेशी फंडिंग, एफसीआरए खातों और अवैध संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पिछले जन्‍म का बदला या कोई दैवीय संकेत! डॉली को शरीर के एक ही अंग पर 7 बार डस चुका है काला नाग, लोग कहते हैं 'जहरीली हसीना'

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:04 IST