अपडेटेड 10 August 2025 at 21:34 IST

रक्षाबंधन पर राजभवन में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ उत्सव, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बांधा रक्षा सूत्र

राज्यपाल ने एक-एक करके सभी दृष्टिबाधित बच्चों को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाई। यह क्षण बच्चों के लिए गर्व और आनंद से भरा हुआ था।

Follow : Google News Icon  
anandi ben patel celebrated rakshabandhan
रक्षाबंधन पर राजभवन में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ उत्सव | Image: Republic

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यूपी के राजभवन में सौहार्द, आनंद और समावेशिता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ सैकड़ों दृष्टिबाधित बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजभवन में दृष्टिबाधित बच्चों के भव्य स्वागत से हुई, जहां राजेश सिंह दयाल ने स्वयं बच्चों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया और उनकी देखभाल की। समारोह का शुभारंभ तब हुआ जब राज्यपाल ने राजेश सिंह दयाल को पवित्र रक्षा धागा बांधा, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

इसके पश्चात  राज्यपाल ने एक-एक करके सभी दृष्टिबाधित बच्चों को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाई। यह क्षण बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि स्वयं राजेश सिंह दयाल के लिए भी गर्व और आनंद से भरा हुआ था, जिन्होंने इन बच्चों को जीवन में एक बार मिलने वाला यह अवसर प्रदान किया कि वे सीधे राज्यपाल से मिल सकें और उनके साथ त्योहार मना सकें।

राज्‍यपाल ने की इस पहल की सराहना

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में आनंदी बेन पटेल ने अपनी आत्मकथा “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” की हस्ताक्षरित प्रति राजेश सिंह दयाल को भेंट की। उन्होंने दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग बच्चों के प्रति उनके अथक प्रयासों और निस्वार्थ सेवा की सराहना की। साथ ही उन्होंने 1.5 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए उन्हें “यूपी के मेडिसिन मैन” की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। यह अवसर केवल एक त्योहार का उत्सव नहीं था, बल्कि यह करुणा, सेवा और समावेशिता के उस धागे का प्रतीक था जो समाज को सच्चे अर्थों में एक सूत्र में बांधता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: नशे में करता था 'गंदा काम', उस रात भी... मां ने काट दिया बेटे का गला, बोली- 'उसमें राक्षस दिखता था, हत्या नहीं 'वध' किया

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 21:34 IST