अपडेटेड 16 June 2025 at 15:21 IST

यूपी: अमरोह में पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, 4 महिलाओं के उड़े चिथड़े; सैफू रहमान अवैध रूप से चला रहा था कारखाना

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया।

Follow : Google News Icon  
4 women killed, 9 injured in explosion at illigal firecracker factory
यूपी: अमरोह में पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, 4 महिलाओं के उड़े चिथड़े | Image: AI

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह दर्दनाक घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में खेतों के बीच स्थित एक अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में घटी, जहां तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में काम कर रही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।

घायल महिलाओं को तत्काल जिला अस्पताल और फिर मेरठ रेफर किया गया। मृतकों के शव मलबे में दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। फैक्ट्री का संचालन हापुड़ निवासी सैफू रहमान द्वारा किया जा रहा था। यह फैक्ट्री दो भवनों में विभाजित थी, जिसमें से एक में विस्फोट हुआ। प्राथमिक जांच में पाया गया कि सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की गई थी और फायर सेफ्टी के इंतजाम न के बराबर थे।

राहत-बचाव कार्य जारी

धमाके की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध और असुरक्षित फैक्ट्रियों की हकीकत को उजागर कर दिया है, जहां मजदूरों की जान जोखिम में डालकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Advertisement

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए। फैक्ट्री मालिक के लाइसेंस और उससे जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे। डीएम ने बताया कि मौके पर चार महिलाओं की मौत हुई है। इससे पहले एक मई को गांव भावली में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया था।

इसे भी पढ़ें- हरियाणवी मॉडल की गला रेतकर हत्या, छाती पर बने टैटू से हुई शिनाख्‍त

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 15:11 IST