अपडेटेड 26 January 2025 at 17:56 IST
अमित शाह महाकुंभ जाएंगे, त्रिवेणी संगम में कल लगाएंगे डुबकी; संतो से भी करेंगे मुलाकात
Amit Shah MahaKumbh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज की एक दिवसीय यात्रा पर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे।
- भारत
- 2 min read
Amit Shah MahaKumbh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज की एक दिवसीय यात्रा पर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। वह त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे, साथ ही बड़े हनुमान जी मंदिर और अभयवट के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह जूना अखाड़े के संतों से मुलाकात करेंगे और गुरु शरणानंद जी के आश्रम में आशीर्वाद लेंगे।
महाकुंभ मीडिया सेंटर ने घोषणा की है कि 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में वाहन पास अमान्य रहेंगे, साथ ही इस क्षेत्र को सार्वजनिक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 'नो व्हीकल जोन' के रूप में नामित किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाहन मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को पास के पार्किंग स्थल में पार्क करें और मीडिया सेंटर तक पहुंचने के लिए जीपीएस निर्देशों का पालन करें।
अब तक 10 करोड़ से ज्यादा डुबकी
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें शुक्रवार तक 10.80 करोड़ से भी ज्यादा लोग गंगा-यमुना-सरस्वती संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। प्राचीन परंपराओं के अनुसार, महाकुंभ सनातन धर्म से जुड़ी सभी जातियों, संप्रदायों और मान्यताओं के लोगों के लिए एक आध्यात्मिक संगम स्थल के रूप में कार्य करता है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लगातार महाकुंभ में रिकॉर्ड बन रहा है।
महाकुंभ के लिए निमंत्रण नहीं, लोग खुद जाते हैं- अमित
इससे पहले, अमित शाह ने कहा था कि कई देशों के राजदूत मुझसे महाकुंभ में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। मैंने उन्हें कहा कि इसके लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं है। लोग खुद से महाकुंभ में पहुंचते हैं, डुबकी लगाते हैं, किसी प्रकार के निमंत्रण की यहां जरुरत नहीं होती है। मेरी इस बात को राजदूत मानने को तैयार नहीं है कि बिना निमंत्रण के 40 करोड़ लोग एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 17:56 IST