Published 21:55 IST, October 6th 2024
EXPLAINER/ 2 दिल दो बिसवा जमीन फिर प्यार में दरार... चंदन ने 35 हजार के असलहे से पूनम के परिवार का काम तमाम
रायबरेली के शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और उनके 2 बच्चों की अमेठी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने अहोरवा भवानी कस्बे के लोगों को हिला कर रख दिया था।
Amethi Murder Case: दो दिल दो बिसवा जमीन और फिर प्यार में दरार के बाद पूरे परिवार की हत्या ये मामला है यूपी के रायबरेली और अमेठी का जहां चंदन नाम के एक शख्स ने पूरे परिवार की हत्या करदी और अपना जुर्म मीडिया के सामने स्वीकार करते हुए हत्या की वजह भी बता दी। चंदन पेशे से एक एक्सरे टेक्नीशियन था वो इस बात को स्वीकार कर चुका है कि उसने अमेठी बच्चों को मारने की बड़ी गलती की है। उसने ये भी स्वीकार किया कि अब मेरा पूनम से कोई संबंध नहीं था। आइए आपको बताते हैं इस हत्याकांड की असली वजह क्या थी?
रायबरेली के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और उनके दो बच्चों की अमेठी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने अहोरवा भवानी कस्बे के लोगों को हिला कर रख दिया था। इस जघन्य हत्याकांड के बाद ये पता लगाना मुश्किल हो गया था कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ हो सकता है? इस मामले में अमेठी पुलिस भी फेल होती हुई दिखाई दी क्योंकि वो जांच करती रही और इस बीच एसटीएफ ने अपना काम पूरा कर दिया। आरोपी का एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चंदन ने मांगे थे पूनम से दो बिसवा जमीन के पैसे
आरोपी चंदन ने रायबरेली के इंदिरा नगर में पूनम के नाम से 2 बिसवा जमीन खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री के दौरान चंदन के रिश्तेदारों ने गवाही दी थी। चूंकि चंदन एक्सरे टेक्नीशियन था तो उसकी कमाई भी ठीक ठाक थी। इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह यही दो बिसवा जमीन ही थी। चंदन ने पूनम से रिश्ता खत्म होने के बाद उस 2 बिसवा जमीन के पैसे मांगे थे। पूनम चंदन को पैसे नहीं देना चाहती थी इस वजह से वो चंदन को इग्नोर किया करती थी। इस बात से नाराज चंदन ने पूनम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 35 हजार रुपये का असलहा खरीदा और फिर कर दिया पूनम और उसक परिवार का काम तमाम
हत्याकांड में इस्तेमाल असलहा और बाइक बरामद
हत्याकांड के बाद जब पुलिस मुख्य आरोपी चंदन को हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहा और मोटर साइकिल को भी सबूत के तौर पर ले गई। पुलिस ने इस मुठभेड़ के पीछे दावा किया है कि चंदन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर उस पर गोली चला दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए उसके पैर में गोली मारी और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस इस हत्याकांड में एक और एंगल से जांच कर रही है कि कहीं चंदन का संबंध किसी हथियारों की तस्करी वाले गिरोह से तो नहीं है।
... तो ये थी हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि चंदन एक एक्सरे टेक्नीशियन था और उसकी काफी अच्छी आमदनी थी। लगभग डेढ़ साल पहले वह पूनम के संपर्क में आया था। चंदन पूनम पर बेइंतहा पैसे खर्च किया करता था। इसी दौरान चंदन ने रायबरेली के इंदिरा नगर में करीब 10 लाख रुपये में पूनम के नाम पर दो बिसवा जमीन खरीद ली थी। अब जब चंदन के पूनम से रिश्ते खत्म हो गए थे तो वो अपनी जमीन के पैसे पूनम से मांगने लगा। ऐसे में पूनम ने चंदन से किनारा करने में अपनी बेहतरी समझी और उसने यही किया। ये बात चंदन को नागवार गुजरी जिसकी वजह से दोनों के संबंधों में दरार आ गई और यही दरार आगे चलकर हत्या की बड़ी वजह बनी।
Updated 21:55 IST, October 6th 2024