Published 06:53 IST, October 5th 2024
BREAKING: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक घर में घुसकर पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दो बच्चों समेत 4 लोगों को गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी चंदन वर्मा पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया है। चंदन पुलिसवाले की पिस्टल छीनकर भागने की फिराक में था। इस दौरान एनकाउंटर हुआ और उसके पैर में गोली लग गई।
अमेठी में बुधवार (3 अक्टूबर) को दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मार हत्या हुई थीं। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। वहीं, राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे।
यूपी STF ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था। आरोपी चंदन का टीचर की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया।
दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कर रहा था कोशिश
जानकारी के अनुसार शनिवार (4 अक्टूबर) को जब पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी चंदन वर्मा को लेकर जा रही थी, इस दौरान उसने एक दरोगा की पिस्टल छिन ली। पुलिस की हिरासत से बचने के लिए उसने दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में आरोपी चंदन वर्मा के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इलाज के लिए चंदन को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रेम प्रसंग के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम
इससे पहले अमेठी पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे की वजह का भी खुलासा किया था। अमेठी SP अनूप कुमार सिंह ने बताया था कि आरोपी चंदन वर्मा ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया है कि उसका महिला से प्रेम संबंध था। इस वजह से ही वह तनाव में था और इसलिए उसने यह अपराध किया।
एसपी के मुताबिक जेवर टोल प्लाजा के पास से चंदन की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था। उसने खुद को मारने की भी कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। आरोपी ने बताया है कि वह तनाव में था और खुद पर काबू नहीं रख पाया, उसने अपने सामने आए हर व्यक्ति को गोली मार दी।
Updated 07:23 IST, October 5th 2024