Published 22:07 IST, October 19th 2024
गाजियाबाद में रोकी गई दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनें, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी रुकी
UP News: रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए गाजियाबाद जंक्शन से दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों के चक्के जाम कर दिए।
UP News: गाजियाबाद में शनिवार को रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत के बाद गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए गाजियाबाद जंक्शन से दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों के चक्के जाम कर दिए। दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों को गाजियाबाद में ही रोक दिया गया और गाजियाबाद रेवले स्टेशन पर जमकर बवाल हुआ।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के विरोध की वजह से हजारों ट्रेन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गु्स्साए रेलवे कर्मचारियों ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों रेल ट्रैक को पूरी तरह से बाधित कर दिया। यहां तक की वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी ट्रैक पर खड़ी रही।
गैंगमैन की मौत के बाद हंगामा
ये पूरा हंगामा गौशाला रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर गैंगमैन की मौत के बाद खड़ा हुआ। कर्मचारियों ने लोको पायलट पर ट्रेन चलाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गैंगमैन रेल पटरी पर पैदल चल रहा था, लेकिन लोको पायलट ने उसको हॉर्न नहीं दिया। इस वजह से गैंगमैन को ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। ये घटना दनकौर से दिल्ली जाने वाली ईएमयू से हुई।
ये भी पढ़ें: Wayanad By Election: वायनाड में प्रियंका के सामने BJP ने खोले पत्ते, विधानसभा उपचुनावों के लिए List
Updated 22:33 IST, October 19th 2024