अपडेटेड 28 January 2026 at 17:10 IST

Aparna Yadav-Prateek Divorce: 'All is Good', अपर्णा यादव के साथ तलाक की खबरों पर प्रतीक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चैंपियन वो है जो...

UP News : प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपर्णा यादव के साथ गले लगते हुए फोटो शेयर किया है। उन्होंने जलनखोरों के लिए भी पोस्ट किया है।

Follow : Google News Icon  

Prateek Yadav-Aparna News : मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली मचा दी। यह पोस्ट उनकी पत्नी यानी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के खिलाफ गंभीर आरोपों से भरा हुआ था। अब उन्होंने एक नया पोस्ट कर लिखा कि दोनों के बीच अब सब ठीक है।

प्रतीक यादव ने अपने पुरानी पोस्ट में अपर्णा को स्वार्थी महिला और फैमिली डिस्ट्रॉयर करार दिया। उन्होंने लिखा था कि अपर्णा ने उनके पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया है, उनकी मानसिक स्थिति खराब कर दी है और उन्हें सिर्फ प्रसिद्धि और प्रभाव की भूख है। प्रतीक ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया था कि वे जल्द से जल्द अपर्णा से तलाक लेने जा रहे हैं। पोस्ट में अपर्णा की एक तस्वीर भी लगाई गई थी, जिस पर "A Family Destroyer" लिखा हुआ था।

इसके बाद प्रतीक ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अपर्णा ने उनके माता-पिता और भाई से उनके रिश्ते तोड़वा दिए। उन्होंने बच्चों की कसम खाकर कहा कि उन्होंने कभी इतनी झूठी और स्वार्थी महिला नहीं देखी।

प्रतीक और अपर्णा में अब सब ठीक

प्रतीक यादव ने बुधवार को फिर से कई पोस्ट किए हैं। यह पोस्ट अंग्रेजी में है और इसमें प्रतीक यादव ने सकारात्मक संदेश दिया है। वे कह रहे हैं कि सब ठीक है और चैंपियन वही होते हैं जो अपनी व्यक्तिगत या प्रोफेशनल समस्याओं को कुचल देते हैं। उन्होंने खुद के परिवार को "चैंपियंस की फैमिली" बताया है।

Advertisement

प्रतीक यादव ने एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं। जिसमें वो बता रहे हैं कि 19 जनवरी को उनका अपनी पत्नी के साथ बड़ा विवाद हुआ था। लेकिन अब हम दोनों ने मिलकर उस विवाद को सुलझा लिया है। इस वीडियो में प्रतीक गाली भी दे रहे हैं।

जलनखोरों के लिए पोस्ट

वीडियो के बाद प्रतीक ने तीसरा पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- 'जलनखोरों, मुझे खुशी है की तुम जैसे लोगों के दिल में इतनी नफरत है। तुम्हारा जीवन इतनी नफरत के कारण तकलीफों से भरा पड़ा है, तुम्हें प्रतिदिन कितनी मानसिक तकलीफ होती है दूसरे की खुशी देख कर, तुम इसके हकदार हो। मुझे खुशी है की तुम जैसे लोग खुद को इतनी पीड़ा देते हो। ईश्वर करे तुम सब नफरतखोर हमेशा इतनी पीड़ा में रहो।'

Advertisement

प्रतीक यादव और अपर्णा की 2019 में हुई शादी

प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। बताया जा रहा है कि प्रतीक ने ही अपर्णा को प्रपोज किया था। प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से 2019 में शादी की थी। जहां प्रतीक रीयल स्टेट कारोबार से जुड़े हैं, वहीं अपर्णा बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें: अजित पवार की मौत से ताजा हुई पुरानी यादें, संजय गांधी से माधवराव सिंधिया तक, इन नेताओं ने भी विमान हादसे में गंवाई जान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 17:10 IST