अपडेटेड 12 November 2024 at 16:05 IST

'अली-बजरंगबली' के बाद 'बांटोगे तो उखाड़ फेंकेंगे' के लगे पोस्टर, UP उपचुनावों में नारों की जंग

UP By-Elections: कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है, 'अगर तुम हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे' ।

Follow : Google News Icon  
'अली-बजरंगबली' के बाद 'बांटोगे तो उखाड़ फेंकेंगे' के लगे पोस्टर, UP उपचुनावों में नारों की जंग
UP By-Elections | Image: UP By-Elections

UP By-Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों से पहले पोस्टर वार का दौर अपने चरम पर है। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर से शुरू हुआ यह युद्ध अनवरत जारी है। कभी भारतीय जनता पार्टी के बंटोगे तो कटोगे के जवाब में समाजवादी पार्टी पोस्टर जारी करती है तो कभी कांग्रेस।

राजधानी लखनऊ में आज फिर नया पोस्टर देखने को मिला है और ये पोस्टर INDI गठबंधन की साथी कांग्रेस की ओर से लगाया गया है। कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है, 'अगर तुम हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे' । ये पोस्टर शरद शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से लगाया गया है।

सपा ने लगाया अली-बजरंगबली का पोस्टर

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की ओर से जारी पोस्ट पर लिखा है, "PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।"

Advertisement

बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं- राकेश त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी के अली और बजरंगबली वाले पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो हमेशा केवल अली-अली की ही रट लगाया करते थे आज उपचुनाव में उनका बजरंगबली भी दिखाई देने लगे हैं। हिंदुओं के भीतर जाति विभाजन करने वाले लोग अब हिंदुओं की एकजुटता से कहीं ना कहीं घबरा गए हैं। बटोगे तो कटोगे नारे से इतना घबरा गए हैं, कि रोज नए नारे लेकर सामने आ रहे हैं लेकिन फिर भी किसी नारे से जनता जुड़ नहीं रही है। यही कारण है कि बजरंगबली को भी अली के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं है।

Advertisement

यूपी में पोस्टर वार का नया दौर

बता दें कि सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टल लगाए गए थे। जिसमें लिखा था-'सत्ताईस का सत्ताधीश'। इस पर पलटवार करते हुए। निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगवाए थे। इसके बाद एक बार फिर सपा ने कटेंगे तो बाटेंगे के स्लोगन पर पोस्टर लगाया है तो निषाद पार्टी की ओर से 'सत्‍ताइस का नारा, निषाद है सहारा' का पोस्टर लगाया है।

इसे भी पढ़ें: '10 लाख लोगों को जल्द रोजगार देगा पतंजलि', बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 16:05 IST