अपडेटेड 15 February 2025 at 20:53 IST

'संगम में नहाने से बैकुंठ का रास्ता...',अफजाल अंसारी के बयान का अखिलेश ने किया समर्थन तो भड़के चक्रपाणी, कहा- सनातन का वोट...

स्वामी चक्रपाणि ने अफजाल अंसारी को महाकुंभ पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए कहा, 'जिस तरह से अफजाल अंसारी ने स्नान पर टिप्पणी की है वो पूरी तरह से निंदनीय है।

Follow : Google News Icon  
swami-chakrapani-akhilesh-yadav-afzal-ansari
अफजाल अंसारी के बयान का अखिलेश ने किया समर्थन तो भड़के चक्रपाणी, कहा- सनातन का वोट... | Image: Republic/PTI

Swami Chakrapani Slams Akhilesh Yadav and Afzal Ansari:  महाकुंभ में स्नान पूजन को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने जो विवादित बयान दिया है। उसको लेकर पूरे सूबे में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी अफजाल अंसारी के इस बयान का समर्थन कर दिया। इस बात को लेकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने सांसद के दिए गए बयान का समर्थन करने पर जमकर हमला बोला है।

स्वामी चक्रपाणि ने अफजाल अंसारी को महाकुंभ स्नान पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए कहा, 'जिस तरह से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने संगम स्नान पर टिप्पणी की है वो पूरी तरह से निंदनीय है। स्वामी चक्रपाणि आगे कहा, 'वो कहावत भी है कि चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे स्वामी प्रसाद मौर्य बोलते थे दूसरे समर्थन कर देते थे कोई विरोध करता था। अब तो ये हो गया कि अफजाल अंसारी महाकुंभ पर बोल देते हैं और माननीय अखिलेश जी उसे साइंस से जोड़ दे रहे हैं तो ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी निंदा करते हैं। समय रहते ही अखिलेश यादव जी और अफजाल अंसारी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए।'


सनातनी वोटों के लिए परिवार के साथ महाकुंभ स्नान को आए थे?

अफजाल अंसारी की इस टिप्पणी के बाद उनकी पार्टी के अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने जिस प्रकार से साइंस का उदाहरण देते हुए कहा है कि जो साइंस पढ़ा है वो जानता है कि स्वर्ग और नरक नहीं है। तो फिर मेरा ये पूछना था अखिलेश जी से कि माननीय आपने जाकर डुबकी क्यों लगाई? खुद तो गए ही संगम तट पर डुबकी लगाने परिवार को भी साथ ले जाकर डुबकी क्यों लगवाई। आस्था नहीं है तो फिर क्यों वहां गए, इसका मतलब है कि आप हिन्दू और सनातन धर्म के मानने वालों के वोट के लिए ये दिखावा करने वहां गए।


इस्लाम को मानने वाला कैसे सनातन पर विवादित टिप्पणी करेगा?

'ये तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, आप जैसे लोगों के लिए तो माया मिली न राम जैसी स्थिति बन गई। न सत्ता मिलेगी न स्वर्ग मिलेगा भगवान चित्रगुप्त महाराज भी वहां पर आपके और अफजाल अंसारी के कर्मों का लेखा-जोखा लिख रहे हैं। इस तरह की भावना अगर आपकी रहेगी तो निश्चित रूप से ये दुर्भाग्यपूर्ण है और ये ठीक बात नहीं है अफजाल अंसारी जी को सोचना चाहिए वो एक इस्लाम को मानने वाले व्यक्ति हैं और किसी हिन्दू सनातनी पर बार-बार टिप्पणी कर रहे हैं वो निंदनीय है और उस परिस्थिति में जब उनके नेता खुद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोग जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं इसका मतलब आप सबकी भावना को आहत कर रहे हैं।'

Advertisement


अखिलेश ने किया अफजाल का समर्थन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी के बयान का समर्थन करते हुए शुक्रवार (14 फरवरी) को वाराणसी में बयान दिया कि जिसने भी साइंस पढ़ी है वो जानते हैं कि न स्वर्ग होता है न नर्क होता है। लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं इसीलिए हम मान लेते हैं। हम हिन्दू हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि देश-दुनिया को योगी सरकार महाकुंभ की तैयारी को दिखाना चाहती है, लेकिन कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें असल में कितने लोगों की जान गई और भगदड़ का कारण क्या था, यह नहीं बताना चाह रही है।


अफजाल ने महाकुंभ स्नान पर क्या टिप्पणी की?

समाजवादी पार्टी से गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया था। अफजाल ने कहा था कि ऐसी मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर सभी लोगों के पाप धुल जाते हैं। पाप धुल जाने का मतलब आगे बैकुंठ धाम का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे में जो भीड़ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा। हालांकि अफजाल के बयान पर गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में अफजाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर चक्रपाणि ने अखिलेश को घेरा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 20:53 IST