अपडेटेड 8 April 2024 at 12:47 IST

मुख्तार अंसारी के घर दर्द बांटने पहुंचे अखिलेश यादव, भाई अफजाल को दी सहानुभूति

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्‍होंने मुख्‍तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की और सहानुभूति दी।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav reaches Mukhtar Ansari home
Akhilesh Yadav reaches Mukhtar Ansari home | Image: Republic

Akhilesh Yadav meets Mukhtar Ansari Family: कुख्‍यात माफिया मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद बड़े-बड़े नेताओं का उसके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्‍होंने मुख्‍तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की और सहानुभूति दी। जानकारी ये भी मिल रही है कि अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को ख़िराज-ए-'अक़ीदत पेश करेंगे।

घर पर मुख्‍तार के बड़े भाई और गाजीपुर से सपा प्रत्‍याशी सांसद अफजाल अंसारी, मुख्‍तार के बेटे उमर अंसारी और परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुातबिक, सपा मुखिया अखिलेश अंसारी परिवार से मिलने के बाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर नहीं गए। वह सीधे की गाजीपुर से वापस लखनऊ के लिए लौट गए। उम्मीद थी कि अखिलेश मुख्तार की कब्र पर जाकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मगर अखिलेश मुख्ताक अंसारी की कब्र पर नहीं गए।

बता दें कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।अखिलेश ने कहा कि जो कुछ हुआ है वो सवाल खड़े करता है सरकार के ऊपर। जो घटना हुई जेल के अंदर उन सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है। सबसे ज्‍यादा भेदभाव अन्‍याय इस सरकार में लोगों के साथ हो रहा है।

मुख्तार की मौत पर उठाया सवाल

Advertisement

हिरासत में मौत के मामलों में भी यह सरकार औरों से आगे जाना चाहती है। जेल, थाने में घटना होना, सीएम आवास के सामने, तहसील के सामने आत्‍मदाह की घटनाएं हुई हैं। जानें गई हैं और सरकार को परवाह नहीं है। जिस व्‍यक्ति ने खुद कहा हो कि मेरी जान ले ली जाएगी, जहर दिया जा रहा है। उसके बाद सरकार ने क्‍या किया। यह ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिन-जिन लोगों ने कहा कि मुझे खतरा है, मुझे सुरक्षा दें। सरकार का पहला काम है कि नागरिकों को सुरक्षा दे। जो सरकार सुरक्षा, न्‍याय नहीं दे सकती, वो जनता की नहीं हो सकती।
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 14:10 IST