अपडेटेड 17 March 2025 at 21:18 IST

Akhilesh Yadav: संभल में नेजा मेला पर लगी रोक तो अखिलेश को लगी मिर्ची, कहा- सरकार मिली जुली संस्कृति और भाईचारे को...

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर मिली जुली संस्कृति, हर भाईचारे को खत्म कर रही है। मेले में हर धर्म जाति के लोग मिलते हैं।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav | Image: Facebook

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वजह है नेजा मेला पर रोक। ये रोक प्रशासन ने लगाई है। सैयद सालार मसूद गाजी की निशानी के तौर पर संभल में नेजा मेला लगता आया है, जिसके लिए प्रशासन ने इस बार अनुमति नहीं दी है। संभल में नेजा मेला की इजाजत न मिलने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐतराज जताया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर मिली जुली संस्कृति, हर भाईचारे को खत्म कर रही है। मेले में हर धर्म जाति के लोग मिलते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं तो किसी और मेले की तारीफ क्यों नहीं कर सकते? हम एक दूसरे से जो मिल कर रहते थे, सारे धर्म के लोग मिल कर रहते थे, वे भाजपा को पसंद नहीं आ रहा है।

लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में आयोजन अनुचित-  श्रीश चंद्र,  एएसपी संभल

एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा कि संभल में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है, इसके आयोजन आज आयोजन की अनुमति के लिए मुझे मिले थे, साथ ही कुछ लोग नेजा मेला के विरोध में भी आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इस संदर्भ में तथ्यात्मक रूप से यह पाया गया कि यह नेजा मेला अब्दुल सालार गाजी की स्मृति में मनाया जाता है, जो कि एक लुटेरा था और आताताई था। जिसने सोमनाथ मंदिर सहित बहुत सारे मंदिरों पर ध्वंस किया था, साथ ही काफी हत्याएं की। इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में इस तरह का आयोजन किया जाना सर्वथा अनुचित है तथा देशद्रोह है।

Advertisement

आयोजकों को बताया गया कि उनके द्वारा इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: संभल में मसूद गाजी के नाम पर नहीं होगा नेजा मेला, प्रशासन की दो टूक

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 21:18 IST